जुगाड़ से बच्चे ने रसम से हटाई सब्जी, सिर्फ झोल के साथ उठाया चावल का लुत्फ | viral…

0
जुगाड़ से बच्चे ने रसम से हटाई सब्जी, सिर्फ झोल के साथ उठाया चावल का लुत्फ | viral…

बच्चों को खुश करना हर किसी के बस की बात नहीं है. जब बात आती है उन्हें कुछ हेल्दी और पौष्टिक खिलाने की तो हालात और ज्यादा मुश्किल होते नजर आते हैं क्योंकि हेल्दी चीजों को देखते ही बच्चे मुंह ऐसे बना लेते हैं. जैसे उन्हें ना जान के क्या खिलाया जा रहा हो. इसको ना खाने का आए दिन वो कोई ना कोई बहाना बनाते रहते हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों भी लोगों के बीच चर्चा में है.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि जुगाड़ के मामले हम इंडियंस जुगाड़ के मामले में बचपन से ही माहिर होते हैं और ये टेक्नोलॉजी ऐसी है, जिसे हम अपने आप ही सीख लेते हैं. अब वायरल हो रहे इस बच्चे के वीडियो को ही देख लीजिए. जहां एक लड़का सफेद चावल की प्लेट पर रसम छानते हुए नजर आ रहा है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो उसे रसम में तड़का और टमाटर पसंद नहीं है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा अपने हाथ में चाय छन्नी को लेकर रसम को बड़े ही आराम से छानता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि बच्चा इस काम को बड़े चुपके-चुपके कर रहा है, जिससे किसी को भी उसके काम पर शक ना हो! उसे जितनी रसम की झोल चाहिए होती है वो उतनी ले लेता है और उसे मजे से खा लेता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sowseelya_pedamallu नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं करोड़ों लोगों ने इस वीडियो को देखा है. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, ‘ अगर मम्मी ने ऐसा करते हुए देख लिया तो बिना मारे नहीं छोड़ेगी भाई.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरीके का इस्तेमाल मैं भी करूंगा.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लंदन में होगा धोनी के भविष्य पर फैसला? RCB के खिलाफ हार से पहले बोले इज्जत … – भारत संपर्क| 5,676 रुपए के बदले इस बैंक को देना पड़ेगा 1 लाख का जुर्माना,…- भारत संपर्क| चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क| सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क