यूरोप दौरे पर गए चीन के राष्ट्रपति को एक नए युद्ध का खतरा, फ्रांस से क्या मदद मांगी?… – भारत संपर्क

0
यूरोप दौरे पर गए चीन के राष्ट्रपति को एक नए युद्ध का खतरा, फ्रांस से क्या मदद मांगी?… – भारत संपर्क
यूरोप दौरे पर गए चीन के राष्ट्रपति को एक नए युद्ध का खतरा, फ्रांस से क्या मदद मांगी?

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फ्रांस के दौरे पर हैं.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग फ्रांस के दौरे पर हैं. शी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा से अपने यूरोप टूर की शुरूआत कर रहे हैं. सोमवार को फ्रांस पहुंच कर शी ने राष्ट्रपति इम्यूनल मैक्रों से मुलाकात की, दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में व्यापार, आपसी संबंधों की मजबूती के साथ-साथ रूस यूक्रेन युद्ध और दुनिया में बढ़ रहे तनाव पर भी चर्चा हुई है.

एलिसी राष्ट्रपति भवन में शी के साथ मीडिया के सामने बोलते हुए मैक्रों ने कहा, “फ्रांस को उम्मीद है कि मॉस्को पर चीन का प्रभाव रूस और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा.” बता दें पूरे युद्ध के दौरान चीन ने अपनी भूमिका न्यूट्रल बनाए रखी है. चीन के इस स्टैंड की राष्ट्रपति मैक्रों ने सराहना की है.

शी को शीत युद्ध का खतरा

बैठक के बाद शी जिनपिंग ने कहा दुनियाभर में बढ़ते तनाव की वजह से दुनिया एक नए शीत युद्ध की तरफ बढ़ रही है. हाल ही में EU और दूसरे देशों का झुकाव अमेरिकी हितों की तरफ ज्यादा हुआ है. हमें उम्मीद है कि दुनिया को शीत युद्ध में पहुंचने से बचाने में फ्रांस चीन की मदद करेगा. शी ने कहा, “इतिहास ने बार-बार साबित किया है कि किसी भी संघर्ष को खत्म बातचीत के जरिए ही किया जा सकता है. हम सभी पक्षों से संपर्क और बातचीत फिर से शुरू करने का आह्वान करते हैं.”

ये भी पढ़ें

चीन करेगा मदद!

मैक्रों ने मुलाकात के बाद कहा जंग के दौरान हथियारों की बिक्री से खुद को दूर रखने के चीन के फैसले का हम स्वागत करते हैं. इसके साथ ये भी उम्मीद करते हैं कि चीन रूस को यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए राजी करेगा. बता दें हाल ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इस महीने के आखिर में चीन की यात्रा करने का ऐलान किया था.

पिछले साल मैक्रों ने शी से अपील की थी कि वे “रूस को होश में लाए”, लेकिन बीजिंग द्वारा इस अपील पर कोई स्पष्ट कदम नहीं उठाया गया था, अब एक बार फिर चीन से मैक्रों ने इसी तरह की उम्मीद जताई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार…आफिस से लैपटॉप, बाइक…- भारत संपर्क| इजराइल के पीएम नेतन्याहू और हमास के नेता हो सकते हैं गिरफ्तार, अरेस्ट वारंट जारी करने… – भारत संपर्क| MP: शराब के लिए पत्नी से मांगे पैसे, न देने पर बेटियों के सामने पेंचकस से ग… – भारत संपर्क| रोहित शर्मा ने झूठ बोला? स्टार स्पोर्ट्स ने दिया भारतीय कप्तान को ये जवाब |… – भारत संपर्क| ईरान से क्या लेता और देता है भारत? दोनों देशों के बीच इतना…- भारत संपर्क