परशुराम जन्मस्थली जानापाव में बनेगा सांस्कृतिक केंद्र, CM मोहन यादव का ऐलान… – भारत संपर्क

0
परशुराम जन्मस्थली जानापाव में बनेगा सांस्कृतिक केंद्र, CM मोहन यादव का ऐलान… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि की कामना की. इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी उपस्थित थे. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भगवान परशुराम की जन्मस्थली को दुनिया के पटल पर प्रस्तुत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि यहां परशुराम जी का जन्म हुआ था. यहां भगवान श्रीकृष्ण का भी आगमन हुआ. परशुराम ने भगवान श्री कृष्ण को उनका सबसे बड़ा अस्त्र सुदर्शन चक्र यहीं पर दिया था.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भगवान श्रीकृष्ण अपने गुरु सांदीपनि की आज्ञा से परशुराम जी के पास युद्ध के लिए अस्त्र लेने पहुंचे तो उन्होंने कहा- तुम्हें आने में देरी हो गई कृष्ण. अब मेरे पास कोई अस्त्र नहीं है लेकिन हां, एक चक्र है जिसका नाम सुदर्शन है. मैं तुम्हें उसे प्रदान करता हूं. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है कि हमारे प्रदेश में ऐसे कई स्थान हैं, जो सांस्कृतिक धरोहरें हैं.

ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय,
धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्।
भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर महू के जानापाव में दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस शुभ अवसर पर @BJP4MP के प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp जी एवं विधायक बहन @UshaThakurMLA जी उपस्थित रहीं।
भगवान pic.twitter.com/bPzLrP95EM
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 10, 2024

योगबल से उठता चक्र- डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अपने बड़े भाई बलराम के साथ जानापाव पहुंचे थे. बलराम जी बहुत बलशाली थे. जब श्रीकृष्ण ने उनसे कहा- आप यह चक्र उठा लीजिए. परशुराम जी ने तब श्रीकृष्ण से कहा कि यह चक्र योगबल से उठता है. तुमसे ज्यादा योगबल इस संसार में किसी के पास नहीं. भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन भर परशुराम जी का प्रसाद समझ कर सुदर्शन चक्र छोटी अंगुली पर धारण करके रखा.
जानापाव के इतिहास से कराएंगे रूबरू
डॉ. मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चला रहे हैं, हमारी संस्कृति और धरोहरों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा जानापाव का यह इतिहास दुनिया को जानना चाहिए. हमारी सरकार इस पर काम करेगी. यहां एक केंद्र बनाया जाएगा. मध्य प्रदेश में जहां भी श्रीराम और श्रीकृष्ण की लीलाएं हुई हैं उन सभी स्थलों को तीर्थ बनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान का सर्वोच्च नेता और ईरानी राष्ट्रपति में से कौन कितना पावरफुल, किसके पास कितने… – भारत संपर्क| राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे |…| एक्सपोर्टिड मसालों पर सख्त हुई सरकार, जारी की ये गाइडनाइन |…- भारत संपर्क| बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC में अरेस्ट वारंट की मांग पर भड़के जो बाइडेन, कहा… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का…- भारत संपर्क