CM मोहन यादव ने क्षिप्रा नदी में किया स्नान, कहा राजनीति के लिए कुछ लोग मां… – भारत संपर्क

0
CM मोहन यादव ने क्षिप्रा नदी में किया स्नान, कहा राजनीति के लिए कुछ लोग मां… – भारत संपर्क

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्षिप्रा नदी के प्रदूषण का मुद्दा उठाने वालों पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने आरोपों को दरकिनार करते हुए क्षिप्रा नदी में स्नान किया और घाटों का निरीक्षण भी किया है. सीएम मोहन यादव ने इस दौरान उज्जैन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनावी राजनीति के लिए मां क्षिप्रा पर सवाल उठा रहे हैं.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उज्जैन की पहचान मां क्षिप्रा से है. बाबा महाकाल की इस नगरी में और शिप्रा के तट पर हमारे सभी देवी-देवताओं का वास है लेकिन बड़ा दुख होता है कि कभी-कभी लोग मां क्षिप्रा पर भी सवाल करते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि यह मां का तट है. इसकी पवित्रता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.

हर हर शिप्रे…
समस्त देवी-देवताओं की प्रदक्षिणा का पुण्य प्रदान करने वाली, पवित्र माह वैशाख की कृष्ण दशमी से अमावस्या तक चलने वाली ‘पंचकोशी यात्रा’ के लिए, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में श्रद्धालुओं का दूर-दूर से आगमन होता है।
इस वर्ष 3 मई से शुरू होने वाली पंचकोशी यात्रा के pic.twitter.com/HDf3ifZfhW
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 2, 2024

पंचकोशी परिक्रमा की तैयारी
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है. यहां हर किसी के मन की मुराद पूरी होती है. उन्होंने कहा कि कल से यहां पंचकोशी की बड़ी परिक्रमा प्रारंभ होगी. इस परिक्रमा में दूर दूर से लोग आस्था और श्रद्धा से आते हैं. सबकी सुरक्षा और स्थान की पवित्रता का ख्याल रखा जा रहा है.
शिवराज के प्रयासों की प्रशंसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि हमारी सरकार के कामों के बलबूते उज्जैन में पूरे साल नदी का जल मिल रहा है. आज से 20 साल पहले कई बार सूखा पड़ जाता था. उन्होंने इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से नर्मदा क्षिप्रा लिंक परियोजना के सुखद परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क| रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क| गाजा में इजराइल ने फिर मचाई तबाही, एयर स्ट्राइक में 27 लोगों की मौत | Israel created… – भारत संपर्क| साजिश या हादसा! लंबी है दुनिया में प्लेन क्रैश की लिस्ट, इन कद्दावर नेताओं ने गंवाई… – भारत संपर्क