Disney Hotstar Ads free: हॉटस्टार पर बार बार एड्स ने कर दिया परेशान? ऐसे करें… – भारत संपर्क

0
Disney Hotstar Ads free: हॉटस्टार पर बार बार एड्स ने कर दिया परेशान? ऐसे करें… – भारत संपर्क

डिज्नी हॉटस्टार पर कंटेंट देखते हैं? लेकिन बार-बार आने वाली एड्स से परेशान हो गए हैं तो ये जानकारी आपके काम आएगी. यहां हम आपको बताएंगे कि डिज्नी हॉट्स्टार पर बिना एड्स के कंटेंट कैसे स्ट्रीम कर सकते हैं. दरअसल जब भी कोई अच्छा सीन चल रहा होता है तो उसमें एड रुकावट बन जाती है. ऐसे में कुछ भी देखने का एक्सपीरियंस खराब होता है. हॉटस्टार पर एड्स से ऐसे छुटकारा मिलेगा.

सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है लेकिन एड्स नहीं रुक रहे हैं तो इसमें प्लान की गलती नहीं है. दरअसल इस साल हॉटस्टार ने अपने प्लान और उसकी पॉलिसी में बदलाव किए हैं जिसमें अगर आपको एड्स के बिना हॉटस्टार देखना है तो आपको एक ऐड-ऑन प्लान लेना होगा.

ये है हॉटस्टार का एड फ्री प्लान

अगर आपको बिना एड के सीरियल और फिल्में देखनी हैं तो आपको हॉटस्टार का प्रीमियम प्लान लेना होगा. ये एक ऐसा प्लान है जिसमें आपको बार-बार एड्स परेशान नहीं करेंगी.

ये भी पढ़ें

अगर आपने हॉस्टार का प्रीमियम प्लान लेते हैं, तो आपको लाइव स्ट्रीमिंग जैसे खेल, लाइव शो और कुछ नोन-फिक्शनल कंटेंट के अलावा किसी कंटेंट के बीच में एड नहीं देखनी पड़ेंगी. अगर कोई लाइव शो नहीं है तो आपको एड देखने को नहीं मिलेगी. आप बिना एड के कंटेंट जैसे फिल्म, सीरीज और सीरियल को बिना एड के स्ट्रीम कर सकते हैं.

Ads Free Add on

इसके लिए स्कीन पर चल रही प्रीमियम वीडियो पर Go Ads-free के ऑप्शन पर क्लिक करें ( ये आपको प्रीमियम कंटेंट के ऊपर शो हो जाएगा). जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको पेमेंट पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां पर आप अपने मौजूदा प्लान को अपग्रेड कर सकते हैं, आपको एड ऑन प्लान शो होंगे, इसमें से कोई एक प्लान सलेक्ट करें और पेमेंट करदें. इस प्लान की खास बात ये है कि ये प्लान जिस दिन से एक्टिव किया गया उसके एक साल तक वैलिड रहता है.

डिज्नी हॉटस्टार प्लान

डिज्नी के प्लान मंथली 149 रुपये से शुरू होकर ईयरली प्लान 1499 रुपये तक होते हैं. आप एक महीने के लिए, 3 महीने के लिए या एक साल की वैलिडिटी के लिए प्लान ले सकते हैं. इसके हर प्लान में अलग-अलग टर्म एंड कंडीशन और बेनिफिट्स हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी प्लान सलेक्ट कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…| गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क