*डीपीएस ने तराशा आत्मानंद ने निखारा, एक साथ पूरे डीपीएस परिवार ने कहा…- भारत संपर्क

0
*डीपीएस ने तराशा आत्मानंद ने निखारा, एक साथ पूरे डीपीएस परिवार ने कहा…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। माशिमं के 10 वीं बोर्ड की कक्षा में राज्य में पहला स्थान लाकर सिमरन शबा ने जशपुर जिले का नाम रौशन किया है। टॉप किए जाने पर डी पी एस जशपुर के शिक्षकों ने उसे बधाई और शुभकामनाएं दी है।सिमरन ने कड़ी मेहनत कर सपना पूरा किया। बचपन से ही डी पी एस में पढ़ी सिमरन ने कक्षा दसवीं में निजी कारणों से आत्मानंद स्कूल में दाखिला ले लिया था। आज सिमरन के पिताजी से बात करने पर उन्होंने बेटी की इस सफलता का श्रेय डी पी एस स्कूल को देते हुए कहा कि मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि बचपन से डी पी एस के शिक्षको ने ही उसे तराशा है ।
डी पी एस के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिंसिपल जयंती सिन्हा एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क