Economic Survey: इस बार पेश नहीं होगा इकोनॉमिक सर्वे, सरकार ने पहले ही जारी कर दिया…
1 फरवरी 2024 को निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करने जा रही हैं. हर बार बजट पेश करने से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है. इस बार सालों से चली आ रही परंपरा पर विराम लग गया है. इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने ट्वीट के जरिए दी है. बताया गया है कि सरकार इकोनॉमिक सर्वे चुनाव के बाद पेश होने वाले पूर्ण बजट में पेश किया जाएगा. अंतरिम बजट से पहले सर्वे नहीं पेश होंगे.
The Ministry of Finance @FinMinIndia releases The Indian Economy – A Review.
ये भी पढ़ें
The Review consists of two chapters and takes stock of the state of the Indian economy and its journey in the last 10 years and offers a brief sketch of the outlook for the economy in the coming years. pic.twitter.com/0RDPiW3f5h
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 29, 2024
सरकार ने सर्वे के बदले पेश की रिव्यू रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर में तेजी देखने को मिल सकती है, जो 7 फीसदी के आस-पास बनी रह सकती है. रिपोर्ट बताती है कि पिछले 10 साल में सरकार द्वारा किए गए सुधार भारत की अर्थव्यवस्था में बूस्टर डोज की तरह काम कर रहे हैं. यही कारण है कि देश में निवेश तेज हुआ है. बाजार में मांग बनी हुई है. साथ ही फिजिकल और डिजिटल इंफ्रा के क्षेत्र में निवेश और मैन्यूफेक्चरिंग को बढ़ावा देने वाले उपायों पर काम हो रहा है. इससे देश की बैलेंस शीट मजबूत हो रही है. हाल के वर्षों में हुए तकनीकी सुधार देश की प्रगति में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं.
पिछले साल के सर्वे में ये थी देश की हालत
पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश की गई इकोनॉमिक सर्वे में बताया गया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. अगले वित्त वर्ष 2023-24 में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट मामूली तौर पर घटेगी जरूर, लेकिन ये 6.5 प्रतिशत के स्तर पर बनी रहेगी. देश का आम बजट आने से ठीक पहले संसद में वित्त वर्ष 2022-23 की आर्थिक समीक्षा पेश की गई. देश की बड़ी आबादी को रोजगार देने वाले एग्रीकल्चर सेक्टर के बारे में आर्थिक समीक्षा में कहा गया है कि इसकी औसत वार्षिक वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत रही है. जबकि 2021-22 में ये 3.3 प्रतिशत थी.