कमाल हैं एलन मस्क, भारतीय महिला ने मांगी मदद तो X पर कर दिया…- भारत संपर्क

0
कमाल हैं एलन मस्क, भारतीय महिला ने मांगी मदद तो X पर कर दिया…- भारत संपर्क
कमाल हैं एलन मस्क, भारतीय महिला ने मांगी मदद तो X पर कर दिया 1.8 करोड़ देने का ऐलान

Elon Musk मदद को आगे आए

एलन मस्क अक्सर एक्स (पहले ट्विटर) पर ऐसा कुछ लिख देते हैं, जो वायरल हो जाता है. लेकिन इस बार एलन मस्क ने कमाल कर दिया है. भारतीय मूल की एक महिला ने उनसे एक्स पर मदद मांगी और उन्होंने 1.8 करोड़ रुपए देने का ऐलान कर दिया. आखिर क्या है ये पूरा मामला?

एलन मस्क जिस भारतीय मूल की महिला की मदद के लिए आगे आए हैं. वह कनाडा में रहती हैं और एक फिजिशियन डॉक्टर हैं. कोविड के समय उन्होंने कनाडाई सरकार की कई नीतियों का खुलकर विरोध किया है, जिसकी वजह से उन्हें भारी लीगल फीस चुकानी पड़ रही है. उन्होंने एलन मस्क से एक्स पर लिखकर ये मदद मांगी थी.

ये भी पढ़ें

महिला डॉक्टर ने एक्स पर लिखी अपनी दास्तान

कनाडा में भारतीय मूल की डॉक्टर कुलविंदर कौर गिल ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर एलन मस्क से 3 लाख कनाडाई डॉलर (करीब 1.83 करोड़ रुपए) की मदद मांगी थी. उन्होंने 2020 में कनाडा सरकार की लॉकडाउन पॉलिसी और वैक्सीनेशन से जुड़े आदेशों की मुखालफत की थी. इन ट्वीट्स की वजह से उन्हें 4 साल तक प्रताड़ित किया गया. अब उन्हें 31 मार्च तक 1.83 करोड़ रुपए की लीगल फीस चुकानी है.

उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एलन मस्क ने कहा कि ‘एक्स’ उनकी लीगल फीस चुकाएगी. साथ ही इसके पीछे की वजह भी बताई.

एलन मस्क ने इसलिए बढ़ाया मदद का हाथ

‘एक्स’ ने आधिकारिक तौर पर लिखा कि X को डॉक्टर कुलविंदर कौर गिल की मदद करते हुए गर्व है. सरकार की मदद से उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. वह बच्चों और इम्यूनोलॉजी की एक्सपर्ट हैं. चूंकि उन्होंने कनाडा और ओटेरियो की सरकार का खुला विरोध किया, उन्हें मीडिया की तरफ से परेशान किया गया. पिछले ट्विटर मैनेजमेंट ने उन्हें सेंसर भी किया.

इन सभी बातों को देखते हुए एक्स उनकी मदद करेगा. उनकी लीगल फीस को फंड करेगा. इस मामले ने डॉक्टर गिल की पूरी लाइफ सेविंग्स को खत्म करने का काम किया है.

‘एक्स’ की इस पोस्ट में डॉक्टर कुलविंदर कौर गिल की मदद का कारण अभिव्यक्ति की आजादी को समर्थन देना बताया गया है. इसे लोकतंत्र का सबसे मजबूत आधार स्तंभ बताया गया है.

एक्स की इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए एलन मस्क ने भी लिखा है, ‘ आपके बोलने के अधिकार के समर्थन में…’

एलन मस्क ने जब ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था, तब ये वादा किया था कि वह ‘फ्री स्पीच’ को सपोर्ट करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री साय के सुशासन में राज्य के दिव्यांगजनों के हित, संरक्षण के लिए विभिन्न योजनाएं हो… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ग्रेटर नोएडा: गौर सिटी में महिला ने 6 साल के बच्चे को जड़ा थप्पड़, गाली-गलौ… – भारत संपर्क| जीत या हार, रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट, 21 साल बाद देखने को मिल सकता है ये … – भारत संपर्क| भागलपुर: 2000 करोड़ के सृजन घोटाले में बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन ऑडिट ऑफीसर को…| साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले आरजे संपूर्ण शुक्ला पहुंचे…- भारत संपर्क