Share Market Today: फ्राइडे से पहले बाजार ने किया मालामाल,…- भारत संपर्क

0
Share Market Today: फ्राइडे से पहले बाजार ने किया मालामाल,…- भारत संपर्क
Share Market Today: फ्राइडे से पहले बाजार ने किया मालामाल, कुछ ही घंटो में हो गई 2.74 लाख करोड़ की कमाई

शेयर मार्केट में दिखा बुल रन Image Credit source: TV9 Graphics

वित्त वर्ष के आखिरी दिन और गुड फ्राइडे से पहले शेयर बाजार गुलजार है. गुड फ्राइडे से पहले ही शेयर बाजार निवेशकों को गुड न्यूज मिली है. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स दोपहर एक बजे करीब 900 अंक से ज्यादा उछलकर 73899.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई निफ्टी 270 अंक बढ़कर 22401.55 अंक पर कारोबार कर रहा है. बाजार की इस तेजी के बीच शेयर बाजार के निवेशकों ने कारोबार शुरू होने के कुछ ही घंटों में 2.74 लाख करोड़ कमा डाले हैं.

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और इंफोसिस के शेयर मुनाफे में रहे हैं. वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट आई है. शेयर बाजार में तेजी के बीच आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया है.

निवेशकों की हुई 2.74 लाख करोड़ की कमाई

इससे पहले कल यानी 27 मार्च 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,83,64,900.22 करोड़ रुपये था. आज बीएसई सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से 23 ग्रीन जोन में हैं. बीएसई पर आज 2239 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है. इनमें से 1589 शेयर मजबूत दिखाई दे रहे हैं. आज बैंकिंग, फार्मा और आईटी शेयरों में ज्यादा उछाल देखा जा रहा है. फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन निवेशकों पर बाजार मेहरबान रहा और निवेशकों ने इससे शुरूआती दौर में ही 2.74 लाख करोड़ की कमाई कर डाली है.

इस कारण जोश में है बाजार

ग्लोबल मार्केट में तेजी

ग्लोबल पीयर्स में तेजी ने घरेलू इक्विटी मार्केट्स में तेजी का सपोर्ट किया. अमेरिकी शेयर मार्केट इंडेक्स बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें एसएंडपी 500 ने समापन रिकॉर्ड बनाया.डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 477.75 अंक या 1.22% बढ़कर 39,760.08 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 44.91 अंक या 0.86% उछलकर 5,248.49 पर पहुंच गया. नैस्डैक कंपोजिट 83.82 अंक या 0.51% बढ़कर 16,399.52 पर बंद हुआ.

दिग्गज कंपनियों से मिला सपोर्ट

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकॉर्प, JSW स्टील और ICICI बैंक जैसे इंडेक्स हैवीवेट शेयरों में तेजी ने निफ्टी 50 को 22,300 के स्तर से ऊपर उठा दिया. निफ्टी 50 में शामिल 45 शेयरों में तेजी रही, जबकि 5 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.

स्ट्रांग मैक्रो इकोनॉमिक डेटा

मॉर्गन स्टेनली ने FY2024-25 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान अपने पिछले अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 6.8% कर दिया, जो वर्तमान वित्तीय चक्र की पहचान के रूप में देश की ताकत और स्थिरता को उजागर करता है.

FII की खरीदारी का असर

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शेयर मार्केट में मजबूत खरीदारी रुचि जारी रखी, जो सकारात्मक धारणा का संकेत है. FII ने नेट 2,170.32 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 27 मार्च को 1,197.61 करोड़ के शेयर खरीदे. एनएसई के अनंतिम आंकड़ों से इसके बारे में जानकारी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्लफ्रेंड के महंगे शौक, रिश्तेदारों से उधारी… ग्राहक को सुसाइड नोट भेज प… – भारत संपर्क| Gold Hallmark Explained : क्या जेब पर भारी पड़ रही…- भारत संपर्क| मालदीव से लौटे सभी भारतीय सैनिक, 10 मई और विदेश मंत्री के दौरे से क्या है कनेक्शन? |… – भारत संपर्क| अकेले हार्दिक पंड्या नहीं हैं मुंबई इंडियंस की हार के मुजरिम, सिर्फ वही निश… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एक बार फिर से बढ़ गई चाकू बाजी की घटनाएं ,…- भारत संपर्क