Akshay Tritiya Gold Offer: खरीदने जा रहे हैं सोना? तनिष्क से…- भारत संपर्क

0
Akshay Tritiya Gold Offer: खरीदने जा रहे हैं सोना? तनिष्क से…- भारत संपर्क
Akshay Tritiya Gold Offer: खरीदने जा रहे हैं सोना? तनिष्क से मालाबार तक जानें कहां मिल रहा कौन-सा ऑफर

सोने के अलग-अलग स्टोर पर मिल रहे हैं ये ऑफर Image Credit source: Unsplash

अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद को बेहद शुभ माना जाता है. सोने की खरीद का शुभ मुहूर्त आज सुबह 5 बजकर 33 मिनट से शुरू हो चुका है जो आज देर रात 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. ऐसे में चलिए हम आपको बता देते हैं कि आपके लोकल ज्वैलर्स से लेकर तनिष्क, मालाबार, सेनको और कल्याण ज्वैलर्स इत्यादि पर सोने का रेट क्या चल रहा है? वहीं किस ज्वैलर्स पर क्या ऑफर मिल रहा है?

सबसे पहले आपको बता दें कि अक्षय तृतीया के मौके पर अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं, तो आपको 22 कैरेट के सोने का रेट देखना होगा. 24 कैरेट का सोना काफी मुलायम होता है इसलिए उससे गहने नहीं बनाए जा सकते. इसलिए उसमें तांबा या अन्य धातु को मिलाकर 22 कैरेट का सोना तैयार किया जाता है, ताकि आपको गहने का मनचाहा डिजाइन मिल सके. इसलिए इन सभी ज्वैलर्स के यहां आपको 22 कैरेट गोल्ड का रेट ही मिलता है.

तनिष्क क्रेडिट कार्ड पर दे रहा फ्लैट रिटर्न

अगर आपके शहर में टाटा ग्रुप के तनिष्क ब्रांड का स्टोर है, तो आपको आज यहां 22 कैरेट सोने का रेट 68,730 रुपए प्रति 10 ग्राम मिलेगा. कल इसका रेट 68,430 रुपए प्रति 10 ग्राम था. तनिष्क के स्टोर पर इस समय आपको मेकिंग चार्जेस पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. वहीं अगर आपके पास एसबीआई का टाइटन क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 3 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें

मालाबार गोल्ड में 25% तक का डिस्काउंट

अक्षय तृतीया के मौके पर मालाबार गोल्ड भी ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रहा है. कंपनी के स्टोर पर मेकिंग चार्जेस पर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं यहां पर 22 कैरेट सोने का आज रेट 67,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. कंपनी ने डायमंड ज्वैलरी पर भी मेकिंग चार्जेस को लेकर 25 प्रतिशत तक डिस्काउंट ऑफर किया है. हालांकि शाम तक इनके दाम में थोड़ा अंतर हो सकता है.

कल्याण ज्वैलर्स के हर स्टोर पर है गोल्ड का अलग रेट

कल्याण ज्वैलर्स के स्टोर में आपको हर स्टोर पर सोने का रेट अलग मिलेगा. अगर आप दिल्ली के करोल बाग इलाके से 22 कैरेट सोना लेने जा रहे हो, तो आपको 67,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का रेट मिलेगा. वहीं प्रीत विहार के स्टोर पर 22 कैरेट सोने का रेट 66,150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह लखनऊ और नोएडा में 67,000 रुपए का भाव है, तो गाजियाबाद में 66,150 रुपए के रेट पर आपको सोना मिलेगा.

सेनको में हर ग्राम गोल्ड पर मिल रही रेट में छूट

छोटे शहरों में अच्छी पकड़ रखने वाले सेनको गोल्ड एंड डायमंड स्टोर पर आपको 22 कैरेट सोने का रेट हाजिर भाव के हिसाब से मिलेगा. इसलिए कंपनी की ओर से आज का कोई फिक्स रेट नहीं है. हालांकि अक्षय तृतीया के मौके पर सेनको सोने के भाव पर प्रति ग्राम 150 रुपए तक की छूट दे रहा है, जबकि मेकिंग चार्जेस पर 100 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट घोषित, जानें कब जारी होंगे 10वीं के नतीजे |…| एक्सपोर्टिड मसालों पर सख्त हुई सरकार, जारी की ये गाइडनाइन |…- भारत संपर्क| बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ICC में अरेस्ट वारंट की मांग पर भड़के जो बाइडेन, कहा… – भारत संपर्क| Raigarh News: जिले के स्कूलों में हो रहा 9 दिवसीय समर कैंप का…- भारत संपर्क| Khargone: छात्र को मारा, जंगल में दफनाया… शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग … – भारत संपर्क