राफा बॉर्डर पर इजराइल ने लगाए पहरे तो गाजा की मदद के लिए निकाला गया ये नया रास्ता |… – भारत संपर्क

0
राफा बॉर्डर पर इजराइल ने लगाए पहरे तो गाजा की मदद के लिए निकाला गया ये नया रास्ता |… – भारत संपर्क
राफा बॉर्डर पर इजराइल ने लगाए पहरे तो गाजा की मदद के लिए निकाला गया ये नया रास्ता

गाजा में मानवीय सहायता

गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने वाले एक मात्र रास्ते राफा क्रॉसिंग पर भी इजराइल ने अपना कब्जा कर लिया है. जिसके बाद गाजा में मानवीय मदद पहुंचाना लगभग नामुमकिन हो गया है. पहले से ही भीषण युद्ध की मार झेल रहे फिलिस्तीनियों का राफा हमले के बाद जीना और मुश्किल गया है. लेकिन एक रास्ता निकल आया है.

दो महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा में अस्थाई पोर्ट बनाने के आदेश दिए थे. इस पोर्ट का मकसद गाजा में समुद्री रास्ते से मानवीय मदद पहुंचाना बताया गया था. अब जब मानवीय मदद के दूसरे रास्ते बंद हो चुके हैं, तो इस पोर्ट के लिए पहला शिप साइप्रस के एक बंदरगाह से रवाना हुआ है. हालांकि, कुछ फिलिस्तीनी समर्थित लोगों ने इस पोर्ट का शुरू में विरोध किया था. लेकिन अब यही अस्थाई पोर्ट गाजा में मदद के लिए काम आ रहा है.

यूरोपीय देश से रवाना हुई मदद

साइप्रस के विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस ने बताया कि गाजा के लिए बेहद जरूरी मदद से भरा अमेरिकी जहाज देश की लारनाका बंदरगाह से रवाना हुआ है. बता दें गाजा तट से कई मील दूर अमेरिका द्वारा एक बड़े फ्लोटिंग प्लेटफॉर्म के निर्माण किया गया है, ये जहाज भी इसी प्लेटफॉर्म पर मानवीय मदद लेकर पहुंचेगा.

UN ने जताई चिंता

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा में लोग अकाल की कगार पर हैं और इजरायली सैनिकों ने गाजा के दक्षिणी शहर राफा से 100,000 फिलिस्तीनियों को निकालने का आदेश दे दिए हैं. UN ने कहा गाजा के लोगों को राहत की सख्त जरूरत है, गाजा में जल्द से जल्द संघर्षविराम कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इजराइल पर दबाव बनाना चाहिए.

राफा में घुसी इजराइली सेना

इस सप्ताह की शुरुआत में इज़राइल ने मिस्र सीमा से लगे राफ़ा क्रॉसिंग पर कब्ज़ा करने के लिए टैंक भेज राफा पर चढ़ाई कर दी है. जिसके बाद राफा से लोगों ने भागना शुरू कर दिया है. इसके अलावा राफा क्रॉसिंग से जाने वाले ऐड वाहन भी गाजा में जाना बंद हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लंदन में होगा धोनी के भविष्य पर फैसला? RCB के खिलाफ हार से पहले बोले इज्जत … – भारत संपर्क| 5,676 रुपए के बदले इस बैंक को देना पड़ेगा 1 लाख का जुर्माना,…- भारत संपर्क| चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क| सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क