दुनिया के 475 अरबपतियों की दौलत से ज्यादा है एलन मस्क की सैलरी, कोर्ट ने दिया अब ये…

0
दुनिया के 475 अरबपतियों की दौलत से ज्यादा है एलन मस्क की सैलरी, कोर्ट ने दिया अब ये…
दुनिया के 475 अरबपतियों की दौलत से ज्यादा है एलन मस्क की सैलरी, कोर्ट ने दिया अब ये आदेश

एलन मस्‍क

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का विवादों से काफी गहरा नाता है. ताज्जुब की बात तो ये है कि ये विवाद भी एलन मस्क के साथ सालों तक चिपके रहते हैं. जिसकी वजह से उनका नुकसान तो होता ही है, साथ ही उसका असर टेस्ला के शेयरों के गिरने से निवेशकों पर भी पड़ता है. इस बार जो विवाद खड़ा हुआ है, वो उनके सैलरी पैकेज पर है. जिसे कैंसल करने का एक अमेरिकी कोर्ट ने आदेश दे दिया है. इस आदेश के खिलाफ टेस्ला का बोर्ड सुप्रीम कोर्ट भी जा सकता है. ताज्जुब की बात तो ये है कि एलन मस्क का जितना सैलरी पैकेज तय किया गया है उतनी तो दुनिया के 475 से ज्यादा अरबपतियों की कुल नेटवर्थ भी नहीं है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.

कोर्ट का पैकेज को लेकर फैसला

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर बीते पांच साल से एक मुकदमा चल रहा था. मस्क पर टेस्ला के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को निशाना बनाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं सोलर पैनल मेकर्स के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा ना करने का आरोप था. डेलावेयर कोर्ट के जज के अनुसार टेस्ला के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से जो एलन मस्क का कंपंसेशन पैकेज जरुरत से ज्यादा है. जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. एलन मस्क को अपनी ही कंपनी से इतना बड़ा पैकेज लेने का कोई अधिकार नहीं है. इस सैलरी पैकेज की वजह से एलन मस्क को दुनिया का सबसे अमीर कारोबारी बनने में मदद मिली है. इससे पहले आरोपों में दावा किया था कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने और उनके फैसलों के कारण कॉरपोरेट संपत्ति काफी बर्बाद हुई है.

475 अरबपतियों की दौलत से ज्यादा है पैकेज

वास्तव में टेस्ला के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की ओर से एलन मस्क का कंपंसेशन पैकेज तय किया है वो 55.8 बिलियन डॉलर है. अगर इसे भारतीय रुपए में कंवर्ट किया जाए तो 4.63 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा होगा. जी हां, दुनिया में शायद ही किसी का इतना बड़ा पैकेज होगात्र. यही वजह है कि एलन मस्क दुनिया के सबसे आदमी है. खास बात तो ये है कि ये पैकेज ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में शामिल 500 अरबपतियों में से 475 अरबपतियों की दौलत से ज्यादा है. दुनिया के टॉप 22 अरबपतियों के पास एलन मस्क के इस पैकेज से ज्यादा दौलत है. जिसमें एलन मस्क की कुल नेटवर्थ शामिल है. उसके बाद अमेरिका के जेसन हुआंग के पास 55.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ है.

ये भी पढ़ें

कोर्ट में मस्क ने किया अपना बचाव

विपक्ष की ओर से आए वकीलों ने कहा कि सैलरी पैकेज एलन मस्क की ओर से ही तय किया गया था. वहीं दूसरी ओर एलन मस्क के वकीलों ने तर्क देते हुए कहा कि ये पैकेज प्लान कंपनी के इंडीपेंडेंट डायरेक्टर्स की कमेटी की ओर से निष्पक्ष रूप से तय किया है. शेयर होल्डर्स के वोट के बाद ही सभी फैसले लिए गए थे. मौजूदा समय में एलन मस्क की कुल दौलत 205 बिलियन डॉलर है. मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 1.33 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. इस साल उनकी कुल दौलत 23.7 अरब डॉलर कम हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट |…| 30 लाख का है घर, बाकि के खर्चों के लिए चाहिए 5 लाख और… इस…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में थे तीन हेलिकॉप्टर, क्रैश हुआ सिर्फ एक…घटना पर कई… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को पड़ा दौरा, किया गया एयरलिफ्ट, ब्रिसबेन के अस्पताल … – भारत संपर्क