UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आज जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप, ऐसे…

0
UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आज जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप, ऐसे…
UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आज जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप, ऐसे करें डाउनलोड

परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी.
Image Credit source: PTI

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) आज, 10 फरवरी को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप यानी की प्री एमडिट कार्ड जारी करेगा. स्लिप UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी की जाएगी. कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इस संबंध में बोर्ड ने नोटिस भी जारी किया है. कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को किया जाएगा. आइए जानते हैं कि एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कब तक जारी किया जाएगा.

कांस्टेबल भर्ती के लिए लगभग 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. भर्ती परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली में एग्जाम दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

ये भी पढ़ें – SSC GD Constable का हाॅल टिकट जारी

ऐसे डाउनलोड करें प्री एडमिट कार्ड

  • UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध परीक्षा शहर लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां ‘शहर सूचना’ लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • आवेदन संख्या आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
  • एग्जाम सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

कब जारी होगा एमडिट कार्ड?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 फरवरी को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. हाॅल टिकट पर कैंडिडेट का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का दिन, शिफ्ट, समय और परीक्षा केंद्र का स्थान आदि कई महत्वपूर्ण चीजें लिखी होगी.

बता दें कि राज्य के 75 जिलों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिसके लिए राज्य में 3 हजार से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसलिए किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे. साथ ही अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी के जरिए पूरी परीक्षा की निगरानी करेंगे. इन सीसीटीवी का कंट्रोल रूम पुलिस कार्यालय में स्थापित किया जाएगा, जहां पुलिस टीम सभी परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रखेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से- भारत संपर्क| इब्राहिम रईसी के करीबी रहे मोखबर चलाएंगे ईरान की सरकार, 50 दिन में होंगे राष्ट्रपति… – भारत संपर्क| Mumbai Voting: वोट डालने पहुंचीं गौहर खान क्यों भड़क गईं? सामने आया ऐसा वीडियो |… – भारत संपर्क| HDFC, एक्सिस बैंक या SBI, सीनियर सिटीजन को कौन करा रहा सबसे…- भारत संपर्क| Raigarh News: सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार…आफिस से लैपटॉप, बाइक…- भारत संपर्क