बैंक में पैसा बहुत है, ग्लेन मैक्सवेल को आउट होने पर फर्क नहीं पड़ता ! | gl… – भारत संपर्क

0
बैंक में पैसा बहुत है, ग्लेन मैक्सवेल को आउट होने पर फर्क नहीं पड़ता ! | gl… – भारत संपर्क

बैंक में पैसा बहुत है, आउट होने पर फर्क नहीं पड़ता! (फोटो-पीटीआई)
आरसीबी का सपना एक बार फिर टूट चुका है. आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान के खिलाफ हार के साथ ही आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए और फिर इस स्कोर को राजस्थान रॉयल्स ने एक ओवर पहले 6 विकेट खोकर चेज़ कर लिया. आरसीबी की हार के बाद उसके बड़े खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर सवाल उठ रहे हैं. 11 करोड़ के इस खिलाड़ी ने पूरे सीजन में 52 ही रन बनाए जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उनपर बड़ा आरोप लगा दिया.
मैक्सवेल पर साधा निशाना
मनोज तिवारी ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान ग्लेन मैक्सवेल पर आरोप लगाया कि इस खिलाड़ी को आउट होने पर कोई फर्क नहीं पड़ता. एलिमिनेटर में मैक्सवेल पर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने विकेट फेंका वो सच में अजीब है. मनोज ने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि मैक्सवेल को कोई फर्क पड़ता नहीं है,उनका बैंक बैलेंस ठीक है और चेक भी मिल ही जाएगा. लेकिन ये देखना जरूरी है कि अंत में नतीजा क्या है. मनोज तिवारी ने कहा आरसीबी के साथ समस्या तो है ही, इसे ढूंढना ही पड़ेगा.
मैक्सवेल का एक रन 21 लाख का पड़ा
आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को एक सीजन के लिए 11 करोड़ रुपये दिए लेकिन बदले में इस खिलाड़ी ने पूरे सीजन में सिर्फ 52 रन बनाए. मतलब ग्लेन मैक्सवेल का एक रन आरसीबी को 21 लाख से ज्यादा का पड़ा. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मैक्सवेल इस पूरे सीजन में सिर्फ 2 बार दहाई का आंकड़ा छू पाए और 4 बार वो खाता ही नहीं खोल सके. तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट भी 121 का रहा. साफ है अगर कोई खिलाड़ी इतना खराब प्रदर्शन करेगा तो सवाल तो उठेंगे ही. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आरसीबी मैक्सवेल को रिटेन करेगी या नहीं. और अगर इस खिलाड़ी को रिलीज किया तो अगले सीजन में मैक्सवेल पर दांव कौन लगाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मंदी भी नहीं बिगाड़ सकेगी बाजार का मूड, 12 महीनों में…- भारत संपर्क| उज्जैन से पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा शुरू, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी… – भारत संपर्क| Maltodextrin ke nuksaan,- माल्टोडेक्सट्रिन के नुकसान| Personality Development : अपनी पर्सनालिटी को इस तरह बदलें, ऑफिस में सब करें…| VIDEO: फादर्स डे पर धोनी और बेटी जीवा की दिखी स्पेशल बॉन्डिंग, दोनों ने खास… – भारत संपर्क