Gold Price Update : अक्षय तृतीया से पहले इतना गिरा सोने का…- भारत संपर्क

0
Gold Price Update : अक्षय तृतीया से पहले इतना गिरा सोने का…- भारत संपर्क
Gold Price Update : अक्षय तृतीया से पहले इतना गिरा सोने का दाम, जानें किस मुहूर्त में खरीदना होगा सही?

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त Image Credit source: Unsplash

अक्षय तृतीया का त्योहार ऐसा मौका होता है, जब भारतीय लोग सोना खरीदना पसंद करते हैं. माना जाता है कि इस दिन सोना खरीदने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है. हाल-फिलहाल में सोने के दामों में भारी उछाल देखा गया है. लेकिन खुशी की बात ये है कि 10 मई को अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त से पहले ही सोने के दाम में एक बार फिर गिरावट देखी गई है.

गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम शाम को 50 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरकर बंद हुआ. इस तरह सोने का दाम 72,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले गुरुवार सुबह भी सोने के भाव में 100 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर दाम (स्पॉट प्राइस) 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

बाजार में सिर्फ सोने के दाम में ही गिरावट नहीं देखी गई है. बल्कि चांदी का भाव भी नीचे आया है. चांदी की कीमतों में 1,500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. चांदी का बंद भाव 83,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है, जो बुधवार को 84,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें

इसलिए टूट रहा सोने का भाव

अगर बात करें कि सोने का भाव लगातार क्यों टूट रहा है, तो इसके पीछे कई कारण हैं. पीटीआई की एक खबर के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी के भाव लगातार नीचे आ रहे हैं. इसलिए इनके दाम में कमी देखी जा रही है. इतना ही नहीं अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों को लेकर उपजी चिंता, फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर रखे गए रुख और डॉलर के मजबूत होने का असर भी इनकी कीमतों पर दिख रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव 2,300 डॉलर प्रति औंस रहा है. वहीं चांदी की कीमत में मामूली सुधार देखा गया, जो 27.50 डॉलर प्रति औंस रहा है. सोने के दामों को लेकर शेयरखान बाय बीएनपी परिबास में करेंसी और कमोडिटीज के एसोसिएट वीपी प्रवीण सिंह का कहना है कि सोने में ट्रेड करने वाले ट्रेडर्स को गुरुवार देर रात रिलीज होने वाले अमेरिकी जॉब डेटा का इंतजार है. इससे स्थिति साफ होगी और अंदाजा लगाया जा सकेगा कि सोने के दाम किस तरफ जा रहे हैं.

अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त

अगर आप अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद करने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको बता देते हैं अक्षय तृतीया की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा, जो 11 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. वहीं अगर आप सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 10 मई को सुबह 5 बजकर 33 मिनट से देर रात 2 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इस तरह 11 मई का दिन लग जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …