इस अक्षय तृतीया फिजिकल नहीं खरीदें डिजिटल गोल्ड, ये है आपके…- भारत संपर्क

0
इस अक्षय तृतीया फिजिकल नहीं खरीदें डिजिटल गोल्ड, ये है आपके…- भारत संपर्क
इस अक्षय तृतीया फिजिकल नहीं खरीदें डिजिटल गोल्ड, ये है आपके पास ऑप्शन

Gold Price And Akshaya Tritiya (4)

अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को देशभर में मनाया जाएगा. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है यही कारण है कि अक्षय तृतीया के दिन लोग सोना खरीदते हैं. लेकिन इंटरनेशनल और घरेलु बाजार में सोने की बढ़ती कीमतों के कारण ये आम लोगों की खरीद से दूर होता जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. सोना रिकॉर्ड हाई पर होने के बावजूद भी आप सोना खरीद सकते हैं. आज हम आपको ऐसा ही विकल्प बताने जा रहे हैं जिससे आप सोना खरीद सकते हैं.

फिजिकल नहीं डिजिटल खरीदें गोल्ड

अक्षय तृतीया के दिन आप फिजिकल गोल्ड के बजाए डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं. ये सोना चोरी भी नहीं होता और सुरक्षित भी रहता है. इसमें असली या नकली होने का डर या धोखे की कोई गुंजाइश नहीं होती है. डिजिटल गोल्ड खरीदने के बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. इसमें सरकार के गोल्ड बॉन्ड से लेकर म्यूचुअल फंड गोल्ड तक शामिल हैं.

ये हैं डिजिटल गोल्ड के ऑप्शन

1. Gold ETF

इस स्कीम के जरिए सोना खरीदना काफी लोग पसंद करते हैं. इसे शेयर की तरह खरीद और बेच सकते हैं. हालांकि इसे वे ही लोग खरीद सकते हैं जो शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या जिनका डीमैट अकाउंट है. इसमें सोना यूनिट के तौर पर खरीदा जाता है. एक Gold ETF यूनिट का मतलब एक ग्राम सोना होता है. यह उसी रेट पर खरीदा जाता है जिस दिन सोने का जो भाव होता है. जब आपको लगे कि सोने का भाव ज्यादा है और इसे बेचना चाहते हैं तो तुरंत बेच भी सकते हैं.

2. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सोने में निवेश करने की यह स्कीम भी काफी अच्छी है. इसमें सोना बैंक के जरिए खरीदा जाता है. दरअसल, यह बॉन्ड पेपर फॉर्म में होता है. इस पेपर को आप घर या लॉकर में रख सकते हैं. इस स्कीम के तहत एक ग्राम से लेकर 20 किलो सोने तक खरीद सकते हैं. इस स्कीम में मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का होता है. जब मैच्योरिटी पीरियड पूरा हो जाए तो इस पेपर के जरिए उस सोने की कीमत ले सकते हैं. इसे कब खरीद सकते हैं, इसके बारे में समय-समय पर रिजर्व बैंक तारीखें बताता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर सालाना 2.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है. इसका भुगतान हर 6 महीने पर किया जाता है.

3. गोल्ड म्यूचुअल फंड

काफी कंपनियां गोल्ड के साथ गोल्ड से जुड़ी चीजों में कारोबार करती है. ये कंपनियां गोल्ड म्यूचुअल फंड लाती हैं. इन कंपनियों के गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश करके भी आप एक तरह से सोने में निवेश कर सकते हैं. ये फंड प्रोफेशनल लोगों की तरफ से मैनेज किए जाते हैं ताकि निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सके. आप इन फंड के शेयरों को ब्रोकर या कंपनी से सीधे खरीद सकते हैं. हालांकि इसमें शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का जोखिम रहता है.

4. डिजिटल गोल्ड

आप डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं. यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो गोल्ड में बहुत ज्यादा रकम निवेश नहीं कर सकते. डिजिटल गोल्ड खरीदना भी काफी आसान है. इन्हें UPI प्लेटफॉर्म जैसे Paytm, Google Pay, PhonePay आदि के जरिए भी खरीद सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म के जरिए आप 100 रुपये का भी गोल्ड खरीद सकते हैं.

5. गोल्ड बॉन्ड

गोल्ड बॉन्ड सरकार के SGB स्कीम की तरह ही होता है. हालांकि इसमें रिटर्न आपको मार्केट के मुताबिक मिलता है. ये आप किसी भी डीमैट अकाउंट से खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क| Kuhl Inspira Pi Fan Review: BLDC टेक्नोलॉजी कम बिजली के खर्च में देगी चकाचक हवा,… – भारत संपर्क| Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क| MP: 20 लाख का घोटाला किया, पकड़े जाने के डर से कलेक्टर ऑफिस में लगवा दी आग;… – भारत संपर्क