GT vs SRH: अर्श से फर्श पर आई हैदराबाद की विस्फोटक बैटिंग, गुजरात की जीत के… – भारत संपर्क

ट्रेविस हेड समेत हैदराबाद के बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके.Image Credit source: PTI
आईपीएल 2024 में होम-ग्राउंड पर टीमों के जीतने का ट्रेंड बरकरार है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने इसे आगे बढ़ाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. अपने पिछले मैच में रिकॉर्ड 277 रन बनाने वाली सनराइजर्स की बैटिंग इस बार कोई असर नहीं छोड़ सकी और धीमी पिच पर गुजरात के स्पिनर्स और मीडियम पेसर्स के सामने वो सिर्फ 162 रन ही बना सकी. गुजरात ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर लिया.
रविवार 31 मार्च को डबल हेडर के इस पहले मैच में बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मैदान पर सीजन के पहले मैच की तरह फिर से पहले बैटिंग करने वाली टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. पिछली बार गुजरात ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 168 रन ही बनाए थे लेकिन मुंबई उसे हासिल नहीं कर सकी थी. इस बार चेज कर रही गुजरात को भी इसमें परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन सफलता आखिर उसे ही मिली.
नहीं चले SRH के विस्फोटक बल्लेबाज
हैदराबाद ने इस मैच में पहले बैटिंग की और फिर से ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दी, लेकिन मयंक अग्रवाल संघर्ष करते दिखे. फिर 5वें ओवर में मयंक आउट हुए और इसके बाद लगातार अंतराल पर हैदराबाद के बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे. कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका. हेड के अलावा पिछले मैच के हीरो अभिषेक शर्मा और हेनरिख क्लासन भी तेज शुरुआत के बाद आउट हो गए. आखिरी ओवरों में अब्दुल समद ने सिर्फ 14 गेंदों में तेजी से 29 रन बनाकर टीम को मुकाबले लायक स्कोर तक पहुंचाया. गुजरात के लिए अनुभवी मीडियम पेसर मोहित शर्मा ने सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट लिए.
सुदर्शन-मिलर ने दिलाई जीत
शुरुआत गुजरात ने भी तेजी से की, खास तौर पर ऋद्धिमान साहा (25) ने हैदराबाद के गेंदबाजों को निशाने पर लिया लेकिन उनकी पारी भी ज्यादा देर नहीं चली. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने साई सुदर्शन के साथ पारी को संभाला. दोनों के बीच साझेदारी बढ़ती जा रही थी और गिल (36) भी अपने रंग में आते दिख रहे थे लेकिन मयंक मार्कंडे ने उनकी पारी का अंत किया. यहां से सुदर्शन को डेविड मिलर का साथ मिला, जो शुरुआत में संघर्ष करते दिखे.
इस दौरान सुदर्शन ने धीमी शुरुआत के बाद रनों की रफ्तार बढ़ाने की जिम्मेदारी खुद उठाई. हालांकि टीम को 100 रन पूरे करने में 14वें ओवर तक का इंतजार करना पड़ा. मैच बराबरी पर था लेकिन इसका रुख पलटा 16वें ओवर में जब सुदर्शन और मिलर ने मार्कंडे के ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 24 रन बटोर लिए. अगले ही ओवर में पैट कमिंस ने सुदर्शन (45) का विकेट लिया लेकिन तब तक मिलर (44 नाबाद) रंग में लौट चुके थे और उन्होंने बिना किसी परेशानी के 20वें ओवर में छक्के के साथ मैच खत्म किया.