IPL 2024: लंबे बाल, गेंदबाजों के काल…एमएस धोनी ने ताजा की 19 साल पुरानी य… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: लंबे बाल, गेंदबाजों के काल…एमएस धोनी ने ताजा की 19 साल पुरानी य… – भारत संपर्क

आखिरी धोनी ने फैंस का इंतजार और उनकी बेकरारी खत्म की.Image Credit source: PTI
लगभग 10 महीने पहले अहमदाबाद में 29 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल खेला गया था. चेन्नई ने इस फाइनल में गुजरात को हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा किया. इन 10 महीनों में वो आखिरी मैच था, जिसमें फैंस को एमएस धोनी की बैटिंग देखने का मौका मिला था लेकिन तब वो पहली गेंद पर आउट हो गए थे. अब लंबे इंतजार के बाद आखिर फिर ‘थला’ फैंस की बेकरारी खत्म हुई और धोनी ने आखिरी बल्ले से अपना पुराना जलवा दिखा ही दिया. यहां तक कि चेन्नई की हार का गम भी इस खुशी के आगे कम नजर आया.
आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले ही हर किसी का ध्यान इस बात पर था कि एमएस धोनी लंबे बालों के साथ इस बार मैदान में उतरने जा रहे हैं. इसने धोनी के करियर के शुरुआती दिनों की यादें ताजा कर दीं, जब वो टीम इंडिया में नए-नए आए थे और कुछ ही मैचों के अंदर उन्होंने अपनी लंबे बालों के साथ ही विस्फोटक बैटिंग से भी तहलका मचा दिया था. 2005 में विशाखापट्टनम में धोनी के धमाके और हेलीकॉप्टर शॉट्स की कहानी शुरू हुई थी और 19 साल बाद वहीं धोनी ने उन पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी.
19 साल बाद विशाखापट्टनम में कमाल
नया सीजन शुरू होने से ठीक पहले धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़कर चौंका दिया था, जिसने इस बात के संकेत दे दिए थे कि इस बार तो पक्का धोनी का आखिरी सीजन होने वाला है. अब कप्तान तो धोनी हैं नहीं, इसलिए टॉस के दौरान या मैच के बाद उनकी बातें सुनने का मौका फैंस को मिलने वाला नहीं है. विकेटकीपिंग में वो अपना कमाल दिखा ही रहे हैं. बस इंतजार उनकी बैटिंग का था, जो पहले और दूसरे मैच में नहीं आ सकी. चेन्नई के बल्लेबाजों ने इसकी जरूरत ही नहीं पड़ने दी.

The moment we’ve all been waiting for 🥹💛#Dhoni #ThalaDharisanam #IPLonJioCinema #TATAIPL #DCvCSK pic.twitter.com/HYlcWz7Tqc
— JioCinema (@JioCinema) March 31, 2024

अब धोनी के पूरे करियर की तरह शायद आखिरी वक्त पर भी कुछ खुशनुमा संयोग ही होना था कि उसी विशाखापट्टनम में उन्हें बैटिंग का मौका मिला और धोनी फैंस का इंतजार खत्म हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई की हार जब तय लग रही थी, तब 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर धोनी बैटिंग के लिए उतरे. ठीक 10 महीने पहले वो पहली गेंद पर आउट हुए थे लेकिन इस बार उन्होंने पहली गेंद को चौके के लिए भेजकर फैंस को खुशी में झूमने, चीखने और चिल्लाने पर मजबूर कर दिया.
‘धोनीमय’ माहौल में हार भी फैंस को प्यारी
बस इसके बाद मैच की आखिरी बॉल तक स्टेडियम सिर्फ ‘धोनीमय’ था. वैसे तो ये सिर्फ द’सरी गेंद पर खत्म हो सकता था, अगर खलील अहमद ने आसान कैच न छोड़ा होता, लेकिन धोनी हैं तो किस्मत का थोड़ा साथ होना लाजिमी है. ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी ने बेहतरीन कवर ड्राइव पर चौका जमा दिया. इसके बाद भी हर किसी को धोनी के बल्ले से छक्का निकलने का इंतजार था और 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर वो भी खत्म हो गया. धोनी ने हैरतअंगेज अंदाज में फ्रंट फुट पर आकर एक्सट्रा कवर्स के ऊपर से ऊंचा छक्का जड़ दिया.

Vintage Dhoni 👌#TATAIPL fans were treated to some strong hitting by MS Dhoni
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#DCvCSK | @ChennaiIPL pic.twitter.com/eF4JsOwmsa
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2024

फिर 19वां ओवर आया और CSK को जरूरत थी 46 रनों की. दूसरी गेंद पर धोनी स्ट्राइक पर आए और एक रन लेने का मौका था लेकिन उन्होंने जडेजा को मना कर दिया. अगली 2 गेंदों पर भी धोनी कोई रन नहीं ले सके. यानी लगातार 3 गेंद खाली निकलने के बाद आखिर धोनी को पांचवीं गेंद पर सिंगल लेना पड़ा. इसने चेन्नई की हार तय कर दी थी लेकिन फैंस को शायद ही इससे फर्क पड़ रहा था.
हमेशा याद रहेगा आखिरी ओवर
आखिरी में धोनी ने जो किया, उसके बाद तो शायद ही CSK फैंस को हार का जरा भी गम रहा होगा. धोनी ने पहली गेंद पर चौका और अगली पर मिडविकेट के बाहर छक्का उड़ा दिया. चौथी गेंद पर धोनी ने फिर चौका जमाया और पारी की आखिरी गेंद को कवर्स के ऊपर से एक और लाजवाब सिक्सर के लिए भेजकर धोनी ने माहौल को किसी उत्सव में बदल दिया. सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर धोनी ने अपने फैंस को पूरे सीजन के लिए खास यादें दे दीं और अब अगर पूरे सीजन में धोनी दोबारा बैटिंग नहीं भी करेंगे, तो फैंस को शायद ही निराशा होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: 14 को अग्रोहा भवन में होगा दो दिवसीय नसों की समस्या का…- भारत संपर्क| कर लीजिए CV अपडेट, सोलर इंडस्ट्री में मिलने जा रही 1 लाख…- भारत संपर्क| इक्वाडोर में बढ़ी मास किलिंग, बर्थडे पार्टी में हुई गोलीबारी, 8 लोगों की मौत | Mass… – भारत संपर्क| जापान को पटखनी देने की तैयारी में इंडिया, 2025 तक ऐसा बनेगा…- भारत संपर्क| PoK में बुरी तरह फंसा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक हिला | POK Pakistan… – भारत संपर्क