हरदा पटाखा ब्लास्ट: एक नहीं 2 2 फैक्ट्री, खुले में रखा कई टन बारूद… TV9 क… – भारत संपर्क

0
हरदा पटाखा ब्लास्ट: एक नहीं 2 2 फैक्ट्री, खुले में रखा कई टन बारूद… TV9 क… – भारत संपर्क

फैक्ट्री मालिक राजू अग्रवाल
मध्य प्रदेश के हरदा में हुए पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट ने 11 लोगों की जान ले ली वहीं, कई घायल हो गए. धमाका इतनी तेज था कि इसकी धमक कई किलोमीटर दूर तक महसूस की गई. ब्लास्ट के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. देश के प्रधानमंत्री सहित सूबे के मुख्यमंत्री तक इस घटना पर शोक व्यक्त किया. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने फैक्ट्री मालिक राजू अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर TV9 भारतवर्ष ने जब विशेष जांच पड़ताल की तो मालूम चला कि राजू अग्रवाल के पास दूसरी अवैध पटाखा फैक्ट्री भी है. जिसके बाद हम उस अवैध फैक्ट्री तक पहुंच गए.
हरदा में ही जहां हादसा हुआ वहां से कुछ ही किलोमीटर दूर एक गांव के पास खेतों के बीच एक अवैध फैक्ट्री चल रही है. हालांकि, इस फैक्ट्री की कर्मचारी यहां से भाग चुके हैं. वहां पर भी कई किलो बारूद मिला. गौरतलब है कि यह बारूद खुले में पड़ा हुआ है. यानी अगर एक चिंगारी भी इसमें पड़ती है तो यहां बड़ा धमाका हो सकता है.
ये भी पढ़ें-3 बार सील होने के बाद भी हरदा में चल रही थी पटाखा फैक्ट्री, किसकी शह पर इकट्ठा हो रहा था मौत का सामान?
ये भी पढ़ें

क्षमता से ज्यादा स्टोर है बारूद
मालूम चला कि इस अवैध फैक्ट्री में क्षमता से ज्यादा बारूद रखा हुआ है. सरपंच ने बताया कि स्थिति ऐसी है की हम बारूद के ढेर पर खड़े हुए हैं. ताज्जुब की बात तो यह है कि प्रशासन का अब तक यहां ध्यान ही नहीं गया है. “यहां पर बारूद खुले में पड़ा हुआ है और प्रशासन आंख बंद किए हुए है. यह फैक्ट्री पूरी तरह से अवैध है. उन्होंने बताया कि जिस किसी ने इस फैक्ट्री के खिलाफ आवाज उठाई तो उसकी आवाज को दबा दिया गया. यहां भी कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.”
बारूद से खेत बर्बाद हो गये
इस फैक्ट्री का पिछला हिस्सा खेतों की तरफ है. टीवी9 ने खेत के किसान ने कहा इस बारूद के कारण फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है. इससे हमें काफी नुकसान भी झेलना पड़ता है. किसान ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्या फसल काटने के लिए जब हार्वेस्टर चलेगा तो यहां आग नहीं लगेगी?
ब्लास्ट के बाद जमीन में दफनाया बारूद
ब्लास्ट के बाद प्रशासन से लेकर आला अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही कल फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था उसके बाद कार्यवाही के डर से आनन-फानन में दूसरी अवैध फैक्ट्री में रखा हुआ कई टन बारूद, फैक्ट्री के ही पीछे जमीन में दफनाया दिया गया. मामले की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मछली पकड़ने बिछाए करंट की चपेट में आने से युवक की मौत- भारत संपर्क| सरकंडा पुलिस का अपराधियों पर प्रहार, लूटपाट करने वाले आरोपी…- भारत संपर्क| प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से आत्मनिर्भर बने पदमलोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| सिद्ध शक्ति पीठ शीतला माता मंदिर में पंचमी तिथि पर भव्य पूजन…- भारत संपर्क| News9 Indian Tigers and Tigresses: ऑस्ट्रिया में छा गए भारतीय टाइगर्स और टा… – भारत संपर्क