गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या; युवक की हालत गंभीर…

0
गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या; युवक की हालत गंभीर…
गया में ताबड़तोड़ फायरिंग, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या; युवक की हालत गंभीर

प्रतीकात्मक तस्वीर.

बिहार के गया में बैखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक युवक को भी गोली मार दी गई. घायल युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. गया जिले के मुफस्सिल थाने के न्यू अबगिला पहाड़तल्ली पर काफी संख्या में हथियारों से लैस अपराधी अचानक पहुंच गए.

अपराधियों ने न्यू अबगिला पहाड़ी पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसमें दो लोगों को गोली लगी थी. कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. दो लोगों को गोली लगने की बात बताई जा रही है.

एक बुजुर्ग की मौत

जानकारी के अनुसार गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद सलाउद्दीन के रूप में की गई है. वहीं, गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसका नाम मोहम्मद महबूब बताया जाता है. मोहम्मद महबूब को गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

आधे घंटे तक दहशत में रहा इलाका

इन दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलाके में अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. दर्जन भर की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके को दहला दिया. वहीं, एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की और एक युवक को भी गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है. बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

(रिपोर्ट- राकेश कुमार/गया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क| TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…