‘कितना कमा लेते हो’, अयोध्या में चंदन टीका लगाने वाले बच्चे ने स्वैग में दिया जवाब,…

0
‘कितना कमा लेते हो’, अयोध्या में चंदन टीका लगाने वाले बच्चे ने स्वैग में दिया जवाब,…
'कितना कमा लेते हो', अयोध्या में चंदन टीका लगाने वाले बच्चे ने स्वैग में दिया जवाब, सुनकर दंग रह गया शख्स

अयोध्या राम मंदिर परिसर में लोगों को चंदन टीका लगाने वाला गोलूImage Credit source: Instagram/@guardians_of_the_cryptoverse

सोशल मीडिया के दौर में किसी के लिए पॉपुलर होना कोई बड़ी बात नहीं है. बस आपके भीतर वो कला या अतरंगी बात होनी चाहिए, जिसे देखकर लोग आनंदित हो सकें. बाकी काम इंटरनेट का है, जो आपको रातोंरात सनसनी बना देगा. दिल्ली की वायरल वड़ा पाव गर्ल से नागपुर का डॉली चायवाला तक इंटरनेट पर आपको ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे. फिलहाल, अयोध्या के गोलू ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा है, जिसने अपने स्वैग वाले जवाब से लोगों का दिल जीत लिया है.

क्रिप्टो एजुकेटर अमित सिंह ने इंस्टाग्राम पर बच्चे का वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘अयोध्या का गोलू भारत के अधिकांश पेशेवरों से अधिक कमाता है. उससे भी कहीं अधिक उसका आत्मविश्वास और स्वैग देखने लायक है.’ अमित अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, जब उनकी मुलाकात लोगों को चंदन का टीका लगाने वाले गोलू से हुई. इसी दौरान जब उन्होंने उसकी दिन भर की कमाई जानने की कोशिश की, तो बच्चे का जवाब सुनकर दंग रह गए.

ये भी पढ़ें

‘दिन भर में कमा लेता हूंं 1500 रुपये’

बच्चा कहता है कि वह सुबह 6 से 10 बजे तक सिंदूर का काम करता है. फिर 8 बजे शाम तक चंदन का टीका लगाने का काम करता है. पूरा हिसाब बताते हुए बच्चा कहता है कि दिन भर में वह 1500 रुपये कमा लेता है. यह सुनकर अमित हैरत में पड़ जाते हैं. फिर कहते हैं, मतलब तेरी सैलरी तो डॉक्टर के बराबर है. इस पर बच्चा जो जवाब देता है वो बड़ा जोरदार है.

यहां देखें वीडियो, जवाब से छाया हुआ है अयोध्या का गोलू

अमित ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, ‘गोलू में वो स्मार्टनेस है जिसे ढूंढने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां IIM के चक्कर काटती है. लेकिन असल में हुनरबाज भारत की गली-मोहल्लों में अनगिनत ‘गोलू’ के रूप में घूम रहे हैं. जिनमें हौसला भी है, और आत्मविश्वास भी.’ उन्होंने कहा, जरा सोचिए अगर इन्हें सही एजुकेशन और गाइडेंस मिल जाए, तो ये क्या कुछ नहीं कर सकते.

29 अप्रैल को @guardians_of_the_cryptoverse इंस्टा हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो इंटरनेट पर खूब छाया हुआ है. वीडियो पर अब तक दो करोड़ से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि हजारों यूजर्स ने कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है, मेहनतकश गोलू को सैल्यूट. हालांकि, अधिकांश यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया है तो फिर पकौड़े तलने के अलावा अब मंदिरों और घाटों पर टीका लगाने का भी काम शुरू कर देना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क| रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …