शादी से पहले पार्टनर से पहले पूछे ये 5 सवाल, रिश्ते में नहीं आएगी दरार |…

0
शादी से पहले पार्टनर से पहले पूछे ये 5 सवाल, रिश्ते में नहीं आएगी दरार |…
शादी से पहले पार्टनर से पहले पूछे ये 5 सवाल, रिश्ते में नहीं आएगी दरार

रिलेशनशिप टिप्सImage Credit source: Freepik

शादी को जन्मों-जन्मों का रिश्ता माना जाता है. लाइफ पार्टनर जिंदगी के हर पड़ाव पर हमारा साथ देता है. इसलिए शादी का फैसला अहम हो जाता है और अगर जल्दबाजी में गलत पार्टनर आप चुन लेते हैं तो इससे आपको लाइफ में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं कई बार कुछ ऐसी बातें और आदतें होती हैं जिनकी वजह से रिश्तों में दरार आने लगती है. इसलिए जरूर है कि अपना लाइफ पार्टनर चुनें से पहले आप उनसे बात करें और कुछ बातों पहले की क्लीयर कर लें. इससे शादी के बाद आगे चलकर आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

पसंद और नापसंद

आपको अपने साथी की पसंद नापसंद के बारे में जानना और उन्हें अपने बारे में बताना जरूरी है. जैसे कि अगर किसी लड़की को सिगरेट पीने वाला पार्टनर नहीं चाहिए तो वो इसके बारे में अपने पहले ही लड़के से पूछ सकती है. साथ ही उनकी हॉबी और किस तरह का पार्टनर सामने वाला चाहता है और आप अपने पार्टनर में किसी तरह के गुण चाहती हैं. इसके बारे में आप पहले से चर्चा कर सकते हैं. इससे आपको एक दूसरे के बारे में काफी हद तक जानकारी होगी.

करियर प्लान

करियर आपकी लाइफ में बहुत जरूरी होता है. इससे आपका भविष्य सीधा प्रभावित होता है. ऐसे में आप शादी से पहले एक दूसरे के करियर प्लान से बारे में बात कर सकते हैं. दोनों एक दूसरे से करियर से जुड़ी बातें शेयर कर सकते हैं. इससे सामने वाला आपके जोब रोल को समझ पाएंगा.

फैमिली प्लानिंग

कई पार्टनर को जल्दी बच्चे चाहिए होते हैं, तो वहीं कई अपनी मैरिज लाइफ के पहले कुछ साल एंजॉय करना पसंद करते हैं. इस बारे में अपने पार्टनर से बात करें और उनके विचार जानने का प्रयास करें. क्योंकि इसकी वजह से बाद में आपके बीच लड़ाई झगड़े हो इससे अच्छा है पहले इसके बारे में जान लें और उसका दोनों एक राय कर फैसला लें.

आर्थिक स्थिति

आज के बदलते समय में पार्टनर की पसंद नापसंद के साथ ही एक दूसरे की आर्थिक स्थिति के बारे में जानना बहुत जरूरी हो जाता है. आप चाहें तो शादी का खर्च भी एक साथ बांट सकते हैं. इससे एक दूसरे के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा. साथ ही आप आगे चलकर सैविंग और पैसों के खर्च को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिला लड़का, मिलने गई लड़की तो मिला धोखा, ऐसे कन्नी काट गया…| रईसी की मौत, खामेनेई के बेटे का सपना और आपसी कलह की खुलती पोल… पढ़ें इनसाइड स्टोरी… – भारत संपर्क| Raigarh News: युवती से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर…- भारत संपर्क| सोना और चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 74 हजार के पार…- भारत संपर्क| कितनी ताकतवर है इजराइल की एजेंसी मोसाद? जो इब्राहिम रईसी की मौत के बाद आई शक के घेरे… – भारत संपर्क