Sri Lanka Tourism: श्रीलंका में भारतीयों के लिए वीजा का झंझट नहीं, 25000 में ऐसे…

0
Sri Lanka Tourism: श्रीलंका में भारतीयों के लिए वीजा का झंझट नहीं, 25000 में ऐसे…
Sri Lanka Tourism: श्रीलंका में भारतीयों के लिए वीजा का झंझट नहीं, 25000 में ऐसे करें यहां टूर

कम बजट में करें श्रीलंका की सैरImage Credit source: pexels

Sri Lanka Tourism: ट्रैवल करने का शौक रखने वाले लोग अक्सर विदेश जाने का प्लान बनाते रहते हैं. इसके लिए अब आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका में कई ऐसी खूबसूरत जगह हैं जिसे आप कम बजट में भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.

भारतीयों को घूमने फिरने का काफी शौक, शायद इसी वजह से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई देश भारतीयों के लिए कई सारे टूरिस्ट पैकेज लाते रहते हैं जिसमें कई तरह की सुविधाएं शामिल रहती है. श्रीलंका घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस आर्टिकल की मदद से आप अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां बताई गई टिप्स से आप कम बजट के अंदर विदेश घूमने का अपना सपना आसानी से पूरा कर पाएंगे.

IRCTC पैकेज

IRCTC समय समय पर भारत के साथ साथ विदेश भ्रमण के कई सारे पैकेज निकालती रहती है. रामायण काल की यात्रा के तहत इस पैकेज में आपको कोलंबो, डंबुला, कैंडी, नुवारा इलिया आदि जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका देता है. भगवान राम से जुड़े इस देश के ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन के लिए आप IRCTC के इस पैकेज को बुक कर सकते हैं.

बजट कैसे मैनेज करें?

सबसे पहले आपको श्रीलंका में किस शहर को एक्सप्लोर करना है ये तय करें इसके बाद सबसे पहले टिकट बनवाएं. आप श्रीलंका में कोलंबो, कैंडी, जाफना घूमने का प्लान बना सकते हैं. अगर आप एक महीने पहले टिकट बनवा लेते हैं तो इससे आपको 10 से 15 प्रतिशत की बचत हो जाएगी.

गेस्ट हाउस या फिर 3 स्टार होटल बुक करें

कम से कम 5 दिन की ट्रिप तो जरूर प्लान करें, इतने दिन वहीं ठहरने के लिए आप एडवांस में गेस्ट हाउस या फिर 3 स्टार होटल बुक कर सकते हैं. कोलंबो शहर में आपको कई सारे स्टैंडर्ड होटल स्टे करने के लिए मिल जाएंगे, जहां आपको कम बजट में सारी सुविधा मिल जाएगी. अपने खर्चे को कम करने के लिए होटल बुक करते वक्त उसमें एक अच्छा मील एड करना न भूलें. यहां अगर आप डॉर्मेटरी या हॉस्टल में रहते हैं तो आपका खर्चा और भी कम हो जाएगा. वहीं, होटल या गेस्ट हाउस बुक करने से पहले ऑनलाइन रेटिंग जरूर चेक कर लें.

श्रीलंका के जायकों का लें मजा

स्वाद के मामले में श्रीलंकन फूड काफी पॉपुलर है, यहां के स्ट्रीट फूड की दुनिया दीवानी है. अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन हैं तो यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे. श्रीलंका आकर आपको यहां की लोकल डिश जरूर ट्राई करना चाहिए जिसमें फिश अंबुल थियल, कोट्टू, परिप्पू, अप्पम, पोलोस आदि शामिल है. 500 के अंदर आप यहां कई सारे जायकों का मजा ले सकते हैं.

लोकल ट्रांस्पोर्ट का करें इस्तेमाल

श्रीलंका में आस पास घूमने के लिए आप लोकल ट्रांस्पोर्ट का ही इस्तेमाल करें, इससे आपका बजट अंडर कंट्रोल रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क| Kuhl Inspira Pi Fan Review: BLDC टेक्नोलॉजी कम बिजली के खर्च में देगी चकाचक हवा,… – भारत संपर्क| Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क| MP: 20 लाख का घोटाला किया, पकड़े जाने के डर से कलेक्टर ऑफिस में लगवा दी आग;… – भारत संपर्क