अगर न ठुकराई होतीं ये 5 फिल्में तो आज बॉलीवुड में होता संजय दत्त का दबदबा |… – भारत संपर्क

0
अगर न ठुकराई होतीं ये 5 फिल्में तो आज बॉलीवुड में होता संजय दत्त का दबदबा |… – भारत संपर्क
अगर न ठुकराई होतीं ये 5 फिल्में तो आज बॉलीवुड में होता संजय दत्त का दबदबा

संजय दत्त ने इन फिल्मों को कहा ‘न’
Image Credit source: सोशल मीडिया

अक्षय कुमार की ‘वेलकम टू द जंगल’ अपनी बड़ी कास्ट को लेकर चर्चा में है. इसमें अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल था, लेकिन उन्होंने इस मूवी से अपना नाम वापस ले लिया है. इसके बाद ‘वेलकम 3’ में फरीदा जलाल की एंट्री हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म का कुछ हिस्सा शूट भी कर लिया था, लेकिन किन्हीं कारणों से अब वो इसका हिस्सा नहीं हैं. संजय दत्त ने अपने करियर में कई हिट फिल्में ठुकराई हैं, अगर वो इन फिल्मों में होते तो आज वो नेक्स्ट लेवल पर होते.

संजय दत्त ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. इस दौरान उन्होंने कई ऐसी फिल्में ठुकरा दी थीं, जिसका अफसोस शायद उन्हें आज भी होगा. आइए एक नजर डालते हैं संजय की उन फिल्मों पर, जिन्हें अगर उन्होंने करने से मना नहीं किया होता तो बॉक्स ऑफिस पर उनका एक अलग ही दबदबा होता.

1. हेरा फेरी

‘हेरा फेरी’ साल 2000 में आई थी. इसमें अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म में सुनील शेट्टी का रोल पहले संजय दत्त को ऑफर किया गया था.

ये भी पढ़ें

2. बाहुबली

साउथ सुपरस्टार प्रभास की पैन-इंडिया फिल्म ‘बाहुबली’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. इस मूवी में कट्टपा के किरदार के लिए संजय दत्त को चुना गया था, जिसे करने से उन्होंने इनकार कर दिया था. इसके बाद ये किरदार सत्यराज को ऑफर किया गया था.

3. रेस 2

‘रेस 2’ में सैफ अली खान और जॉन अब्राहम लीड रोल में थे. इसमें जॉन का किरदार सैफ के अपोजिट था. मेकर्स इस रोल के लिए संजय दत्त को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन संजय ने ये ऑफर भी ठुकरा दिया था.

4. ब्लफमास्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ब्लफमास्टर’ अभिषेक बच्चन से पहले संजय को ऑफर की गई थी. पिक्चर की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आने के कारण संजय ने इस फिल्म को हाथ से जाने दिया.

5. प्यार किया तो डरना क्या

‘प्यार किया तो डरना क्या’ में सलमान खान के साथ काजोल भी थीं. इस मूवी में संजय दत्त को काजोल के भाई का रोल दिया जा रहा था. कहा जाता है कि संजय सपोर्टिंग रोल नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. संजय को ‘खुदा गवाह’ में सपोर्टिंग रोल भी दिया जा रहा था, लेकिन उन्होंने ये फिल्म भी रिजेक्ट कर दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे: झपकी आई और डिवाइडर तोड़कर कार से टकराई बोलेरो, हादस… – भारत संपर्क| ऑस्ट्रेलियन नहीं हैं मिचेल स्टार्क? स्टार खिलाड़ी का ये सच जानकर चौंक जाएंग… – भारत संपर्क| चेहरा चमकाने से लेकर पौधे हरे भरे रखने तक, ऐसे काम आएंगे पपीता के छिलके | papaya…| SBI Clerk Mains Result 2024 कब होगा घोषित? यहां जानें डेट | SBI Clerk Mains…| Raigarh News: शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों के…- भारत संपर्क