रेप केस में जेल से बाहर आया दरिंदा, फिर उसी लड़की के साथ किया बलात्कार | MP… – भारत संपर्क

0
रेप केस में जेल से बाहर आया दरिंदा, फिर उसी लड़की के साथ किया बलात्कार | MP… – भारत संपर्क

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवती ने एक ही शख्स पर दो बरा रेप करने का आरोप लगाया है. दरअसल युवती ने अप्रैल में शख्स के खिलाफ शादी के नाम पर कई दिनों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, जमानत पर छूटने के बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ युवती के घर पहुंचा और फिर से उसके साथ रेप किया.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला भोपाल के छोला थाना क्षेत्र का है. यहां एक मल्टी में रहने वाली युवती ने आरोपी सुधीर त्यागी पर रेप करने का आरोप लगाया है. 32 साल की युवती ने करीब एक महीने पहले पुलिस से शिकायत की थी कि सुधीर ने लंबे वक्त तक उसका शारीरिक शोषण किया है. युवती के मुताबिक शख्स उसे शादी करने का झांसा दे रहा था.
शादी का दबाव बनाया तो भागा
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में इस बात की जानकारी भी दी थी कि पुलिस आरोपी पर जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो वह अपने घर दतिया भाग गया था. इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी. शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. जेल जाने के बाद युवक को हाल ही में कोर्ट ने जमानत मिल गई.
घर में घुसा, फिर किया रेप
जमानत पर रिहा होने के बाद आरोपी सुधीर त्यागी अपने एक दोस्त के साथ युवती के घर पर जा धमका. युवती कुछ समझ पाती इससे पहले सुधीर ने उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसका दोस्त कमरे के बाहर खड़ा रहा. सुधीर ने युवती को इस घटना की पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने दूसरी बार सुधी के खिलाफ रेप के मामले में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं उसके दोस्त को सहआरोपित बनाया गया है. पुलिस फिलहाल दोनों की तलाश में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क