Income Tax Alert : 2 फरवरी तक पूरा कर लें टैक्स से जुड़ा काम, बंद हो रहा है ई फाइलिंग…
अगर आपको इनकम टैक्स से जुड़ा कोई भी कम ई—पोर्टल के माध्यम से करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें. वर्ना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. इसका कारण है कि ई—फाइलिंग पोर्टल की सर्विस तीन दिनों के लिए बंद रहने वाली है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से इस बारे में अहम जानकारी दी है. डिपार्टमेंट के अनुसार पोर्टल को मेंटेनेंस कारणों की वजह से बंद रहेगी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस बारे में डिपार्टमेंट की ओर से किस तरह की जानकारी दी गई है .
इन तारीखों को बंद रहेंगी सर्विस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर टैक्सपेयर्स के लिए सर्विस तीन फरवरी से पांच फरवरी के बीच उपलब्ध नहीं होंगी. विभाग ने बताया कि निर्धारित रखरखाव के चलते ऐसा होगा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि सिस्टम को तकनीकी रूप से बेहतर बनाने के साथ निर्धारित रखरखाव गतिविधियों के कारण ई-फाइलिंग पोर्टल पर टैक्सपेयर सर्विस सेवाएं शनिवार (तीन फरवरी 2024) को दोपहर दो बजे से सोमवार (पांच फरवरी 2024) को सुबह छह बजे तक बंद रहेंगी. विभाग ने टैक्सपेयर्स से इसके अनुरूप अपनी योजना बनाने को भी कहा.
ये भी पढ़ें
Kind Attention Taxpayers,
Please note that taxpayer services on the e-filing portal will be restricted from 2 pm on Saturday (03.02.24) to 6 am on Monday (05.02.24) due to scheduled maintenance activity.
Please plan your activities accordingly. pic.twitter.com/Pk6VfSGjp4
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) January 31, 2024
डिपार्टमेंट ने दिया सुझाव
डिपार्टमेंट ने कहा कि यूजर्स इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट और उससे जुड़ी सर्विस काम नहीं करेंगी. किसी भी असुविधा से बचने के लिए, यूजर्स मेंटेनेंस पीरियड शुरू होने से पहले या उसके खत्म होने के बाद अपनी ई-फाइलिंग एक्टिविटी की प्लानिंग कर सकते हैं. निर्धारित रखरखाव प्लेटफ़ॉर्म की स्टेबिलिटी और एफिशिएंसी सुनिश्चित करके ओवरऑल यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए किया गया एक उपाय है.
अर्जंट मैटर्स या क्वेरीज के केस में यूजर्स ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म द्वारा प्रदान किए गए सपोर्ट चैनल्स तक पहुंच सकते हैं. डिपार्टमेंट ने आगे कहा कि यह मेंटेनेंस ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म की रिलायबिलिटी और इफेक्टिवनेस को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण कदम है. यूजर्स से आग्रह किया जाता है कि वे स्पेसिफिक डेट्स का ध्यान रखें और उसी के अनुसार अपनी एब्टिविटीज की प्लानिंग करें.