‘सिक लीव’ पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी, 70 से…- भारत संपर्क

0
‘सिक लीव’ पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी, 70 से…- भारत संपर्क
'सिक लीव' पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी, 70 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल

एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की ओर से सिक लीव पर चले जाने से 70 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल ​हो गई हैं.

टाटा और एअर इंडिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले विस्तारा में पायलट्स की कमी के कारण ऑपरेशन रुक जाना अब एअर इंडिया एक्सप्रेस क्रू मेंबर्स का एक साथ सिक लीव पर चले जाना काफी मुश्किलें खड़ा कर रहा है. एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों की इस हरकत की वजह से मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 70 से ज्यादा डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट कैं​सिल हो चुकी है.

एएनआई के ट्वीट के अनुसार सिविल एविएशन अथॉरिटीज इस मसले पर नजर बनाए हुए है. कई पैसेंजर्स काफी परेशान हुए हैं. उन्होंने एयर कैरियर के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का सहारा लिया है. पिछले महीने एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारियों ने कुप्रबंधन का आरोप लगाया था और कहा था कि कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि एयरलाइन के केबिन क्रू के एक ग्रुप ने कल रात अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी है, जिसकी वजह से उड़ान में देरी होने के साथ फ्लाइट कैंसल करनी पड़ी हैं. जबकि हम इन घटनाओं के पीछे के कारणों को समझने के लिए क्रू के साथ बातचीत कर रहे हैं. एयरलाइन टीमें सक्रिय रूप से इस इश्यू को देख रही है और समस्या को हल करने का प्रयास कर रही है.

प्रवक्ता ने कहा कि क्रू मेंबर्स के अचानक से बीमार होने की खबर से जो असुविधा पैसेंजर्स को हुई है उसके लिए एयरलाइन माफी मांगती है. प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट कैंसिलेशन से प्रभावित पैसेंजर्स को पूरा पैसा वापस किया जाएगा. या फिर किसी दूसरी डेट पर फ्लाइट फिक्स कर दी जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि आज पैसेंजर एयरपोर्ट आने से पहले चेक कर लें कि कहीं उनकी फ्लाइट हो कैंसल नहीं हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क