IPL 2024: एमएस धोनी ने दिल तो जीता मगर क्रिकेट के इन दिग्गजों ने उठा दिए सव… – भारत संपर्क

0
IPL 2024: एमएस धोनी ने दिल तो जीता मगर क्रिकेट के इन दिग्गजों ने उठा दिए सव… – भारत संपर्क

धोनी ने दिल जीता, पंत ने मैच (Photo: PTI)
विशाखापत्तनम में 31 मार्च की शाम एमएस धोनी के नाम रही. मैच भले ही दिल्ली कैपिटल्स ने जीता मगर उसकी जीत से ज्यादा चेन्नई सुपर किंग्स के हार की चर्चा हुई. और, वो इसलिए क्योंकि उसके साथ धोनी खड़े थे, जिन्होंने मैदान पर उमड़े अपने फैंस के पीले समंदर को वो दिखलाया, जिसका मजा लूटने वो आए थे. धोनी ने बताया कि उम्र 42 की जरूर हुई है मगर जोश अभी भी 22 का है. उन तमाम फैंस का चहेता माही अभी भी मार रहा है. वो अभी भी दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक के परखच्चे उड़ाने का दम रखता है. वो अभी भी इनिंग को छक्के के साथ खत्म कर सकता है. IPL 2024 में पहली बार बल्लेबाजी पर उतरे धोनी ने जब ये सब दिखलाया तो उनका दिल जीतना लाजमी था. धोनी का लोहा माना तो क्रिकेट के उन बड़े दिग्गजों ने भी, मगर साथ में एक सवाल भी खड़ा किया. सवाल ये कि धोनी ने ऋषभ पंत की तरह क्यों नहीं सोचा?
धोनी उस स्कूल की तरह हैं, जहां से ऋषभ पंत ने काफी कुछ सीखा है. ऐसे में कुछ दिग्गजों ने जो सवाल उठाए हैं, पहले तो ये जानना जरूरी है कि वो किस संदर्भ में हैं? मैच में ऐसा क्या रहा जो करके ऋषभ पंत बाजी मार ले गए. तो इसका सीधा कनेक्शन उस फैसले से है, जो मैच जीतने के लिए पंत ने तो लिया पर धोनी ने नहीं. क्योंकि, अगर धोनी ने वो स्टैंड लिया होता तो शायद फिर वो दिल ही नहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच भी जीतते दिख सकते थे, जैसा कि कई क्रिकेट पंडित कह रहे हैं.
पंत ने बदला बैटिंग ऑर्डर, दिल्ली को मिला फायदा बंपर
अब सवाल है कि ऋषभ पंत का फैसला क्या था? पंत के उस फैसले का ताल्लुक दरअसल उनके खुद के बैटिंग ऑर्डर में किए बदलाव से थे. IPL 2024 में पहली बार पंत ने खुद को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया था. वो नंबर 4 से नंबर 3 पर खेलने उतरे थे, जिसका असर भी मैच में दिख गया. पंत को विकेट पर अपने पांव जमाने का टाइम मिला. पंत ने अपनी पारी की शुरुआत जितनी धीमी की उसकी भरपाई आखिर में उतने ही धमाकेदार ढंग से की. अपनी इनिंग की पहली 20 गेंदों पर 105 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1 छक्के और 1 चौके के साथ उन्होंने 21 रन ही बनाए. वहीं अगली 12 गेंदों पर 250 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 2 छक्के के साथ 30 रन जड़ दिए. नतीजा ये हुआ कि दिल्ली का स्कोर 190 के पार पहुंच गया.
धोनी को भी पंत की तरह ऊपर आना चाहिए था?
धोनी ने भी धमाका जोरदार किया. 42 साल की उम्र में सिर्फ 16 गेंदों में ही उन्होंने नाबाद 37 रन ठोके, जिसमें स्ट्राइक रेट 231 से ऊपर का रहा और 4 चौके के अलावा 3 छक्के शामिल रहे. माही के इस रंग-रूप को देखकर बड़े-बड़े क्रिकेट पंडितों के पास उनकी तारीफ में शब्द कम पड़ गए. लेकिन, चांद में दाग की तरह कुछ के पास सवाल भी थे क्योंकि उनका मानना था कि धोनी भी अगर पंत की तरह खुद को बल्लेबाजी में प्रमोट करते तो वो सिर्फ दिल ही नहीं CSK के लिए मैच भी जीत लिए होते.
ब्रेट ली से भोगले तक… सब धोनी के मुरीद मगर एक सवाल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना रहा धोनी की पारी बेमिसाल थी मगर जिस तरह वो खेल रहे हैं उन्हें बैटिंग करने ऊपर आना चाहिए. टॉम मूडी ने भी धोनी का लोहा मानते हुए उनके रिज्वी और जाडेजा से ऊपर बैटिंग करने की बात कहीं. यहा तक कि कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी पूछ लिया इतनी नीचे बैटिंग क्यों?

MS Dhoni has still got that magic with bat in hand, might have been a different outcome if he batted ahead of Rizvi and Jadeja! #DCvCSK
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) March 31, 2024

He has it still! Why is he batting so low?
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) March 31, 2024

बैटिंग ऑर्डर में धोनी के प्रमोशन से जु़ड़े ये सवाल बेशक जायज हों. कम से कम विशाखापत्तनम के मैदान पर जैसा उन्होंने खेल दिखाया उसे देखकर तो यही लगता है कि वो अगर थोड़ा ऊपर आएं इसी में CSK का भला है. उम्मीद है दिल्ली से मैच के बाद इस पर टीम के अंदर मंथन जरूर होगा और आने वाले मैचों में उसका असर भी देखने मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: दिल्ली में दिखा ऐसा इलेक्ट्रिक ट्रक, शॉपिंग छोड़ वीडियो बनाने लगी पब्लिक,…| बस्तर पंडुम में बिखर रही जनजातीय संस्कृति की अनुपम छटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बादाम या मूंगफली, सेहत के लिए दोनों में से कौन है ज्यादा फायदेमंद? जानें| दिल्ली में टीम इंडिया का मैच कराने पर अड़ी BCCI, प्रदूषण के सवाल को लेकर दि… – भारत संपर्क| गलत AC बढ़ा देगा बिजली बिल, नया AC खरीदते वक्त न करें ये गलतियां – भारत संपर्क