ईशा अंबानी बेचेंगी टूटी फ्रूटी और पान पंसद, इस कंपनी को…- भारत संपर्क


ईशा अंबानी
एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की लाडली ईशा अंबानी अब टूटी फ्रूटी और पान पसंद बेचती हुई दिखाई दे सकती हैं. जी हां, ये कोई मजाक नहीं है. रिलायंस रिटेल की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स पान पंसद और टूटी फ्रूटी बेचने वाली कंपनी को खरीदने जा रही है. रिलायंस रिटेल की मैनेजिंग डायरेक्टर ईशा अंबानी है. वो ही इस रिटेल कारोबार को संभाल रही है. ये दोनों ही प्रोडक्ट्स अपने जमाने में काफी चर्चित रहे हैं. खासकर पान पसंद टॉफी का स्वाद आज भी लोगों की जुबां पर चढा हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि ईशा अंबानी किस कंपनी के साथ डील ही है.
रिलायंस के नाम हो जाएगा ये सब
रिलांय रिटेल ही एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर 27 करोड़ रुपए में रावलगांव शुगर फार्म के कॉफी ब्रेक और पान पसंद जैसे कंफेक्शनरी ब्रांड को खरीदने जा रही है. रावलगांव शुगर फार्म के पास मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चॉको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं. उसने इस डील के तहत इन उत्पादों के ट्रेडमार्क, उत्पादन नुस्खे और सभी बौद्धिक संपदा अधिकार रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) को बेच दिए हैं. आरसीपीएल रिलायंस समूह की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) की सहायक कंपनी है.
ये भी पढ़ें
कंपनी बोर्ड ने दी मंजूरी
रावलगांव शुगर फार्म ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने इन ब्रांड के ट्रेडमार्क एवं बौद्धिक संपदा अधिकारों की बिक्री और ट्रांसफर आरसीपीएल को 27 करोड़ रुपए के सौदे में करने को मंजूरी दे दी है. हालांकि रावलगांव शुगर ने कहा कि प्रस्तावित सौदा पूरा होने के बाद भी संपत्ति, जमीन, प्लांट, भवन, कंपोनेंट्स, मशीनरी जैसी अन्य सभी असेट्स उसके पास बनी रहेंगी. कंपनी ने कहा कि हाल के वर्षों में उसके लिए अपने कंफेक्शनरी बिजनेस को बनाए रखना मुश्किल हो गया है. उसने संगठित और असंगठित दोनों खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के कारण बाजार हिस्सेदारी खो दी है.