Ishaq dar of kashmiri origin became deputy prime minister this big reason came to… – भारत संपर्क


पाकिस्तान में सियासी हलचल
पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. पाक के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री इशाक डार को उप प्रधानमंत्री बना दिया है. कश्मीरी मूल के डार पूर्व पीएम नवाज शरीफ के करीबी माने जाते हैं. इससे पहले चार बार वित्तमंत्री भी रह चुके हैं. इस फैसले ये समझा जा सकता है कि नवाज शरीफ अभी भी प्रभावशाली हैं.
पाकिस्तान में एक बड़े सियासी घटनाक्रम से देश की राजनीति में हलचल मच गई है. विदेश मंत्री इशाक डार को शहबाज शरीफ की अगुआई वाली गठबंधन सरकार में उप-प्रधानमंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कैबिनेट डिवीजन द्वारा जारी एक नोटिफेकेशन जारी किया गया. इसमें कहा गया “पीएम को विदेश मामलों के फेडेरल मिनिस्टर मोहम्मद इशाक डार को अगली सूचना तक तत्काल प्रभाव से उप-प्रधानमंत्री के रूप में नामित करने में खुशी हो रही है.” हालांकि ये फैसला तब लिया गया है, जब शहबाज शरीफ विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए सऊदी अरब की यात्रा पर हैं.
नवाज शरीफ का प्रभाव
73 साल के इशाक डार की प्रमोशन को फेडेरल गवर्नमेंट में नवाज शरीफ के पहले मजबूत प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि ये पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. डार को तत्कालीन पीएम शहबाज के नेतृत्व में पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) की गठबंधन सरकार के तहत अगस्त 2023 तक वित्तमंत्री नियुक्त किया गया था. हालांकि, डार को इस साल मार्च में बनी नई सरकार में विदेश मंत्री के रूप में एक नया पद मिला.
ये भी पढ़ें
पहले की सरकारों में भी रहें मंत्री
डार ने पहले 1997-99 के दौरान फेडेरल कॉमर्स और इनवेस्टमेंट के रूप में काम किया था, उस समय पाकिस्तान सरकार में नवाज शरीफ पीएम थे. डार साल 1997 से 1999 तक और 2008 के दौरान दो बार फाइनेंस, इकोनॉमिक्स मैटर्स और सांख्यिकी के फेडेरल मिनिस्टर के तौर पर भी काम किया था. यह पहली बार नहीं है कि किसी उप प्रधानमंत्री की नियुक्ति की गई है. चौधरी परवेज इलाही भी करीब एक साल तक उप प्नेरधानमंत्री रहे हैं. इन्होने 25 जून 2012 से 29 जून 2013 तक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कार्यकाल के दौरान उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्य किया था.