जेब में संभालकर रखें पैसा, अगले हफ्ते ये IPO करा सकते हैं…- भारत संपर्क

0
जेब में संभालकर रखें पैसा, अगले हफ्ते ये IPO करा सकते हैं…- भारत संपर्क
जेब में संभालकर रखें पैसा, अगले हफ्ते ये IPO करा सकते हैं तगड़ी कमाई

आने वाले हैं एक से बढ़कर एक आईपीओ

अगले हफ्ते भले ही कोई भी मेनबोर्ड आईपीओ शेयर बाजार में ना आ रहा हो, लेकिन चार आईपीओ ऐसे आने वाले हैं जोकि आपका कमाई का रास्ता खोल सकते हैं. जी हां अगले हफ्ते चारों आईपीओ एसएमई सगमेंट के होंगे. जबकि पिछले हफ्ते ही आईपीओ जेएनके इंडिया मेनबोर्ड सेगमेंट का था. जिसमें अच्छा खासा सब्सक्रिप्शन भी मिला और अगले हफ्ते उसकी लिस्टिंग भी हो जाएगी. जानकारों की मानें तो आने वाले आईपीओ लेकर निवेशकों में काफी को उम्मीदें हैं.

पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर लुनावत ने कहा कि आईपीओ मार्केट में नए वित्तीय वर्ष 2025 की कमजोर शुरुआत के बावजूद, निवेशकों और हमने आने वाले आईपीओ को लेकर काफी उम्मीदें बांधी हुई हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अगले कौन-कौन से आईपीओ शेयसर बाजार में आ रहे हैं और कौन सी कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है.

इन कंपनियों का आ रहा है आईपीओ

  1. स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन आईपीओ : ये सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल, 2024 को ओपन होगा और 3 मई, 2024 को बंद हो जाएगा. एसएमई आईपीओ 29.95 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 38.4 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 73 से 78 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
  2. एमके प्रोडक्ट्स आईपीओ : ये सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल, 2024 को ओपन होगा और 3 मई, 2024 को बंद हो जाएगा. एसएमई आईपीओ 12.61 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 22.92 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. एमके प्रोडक्ट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपए प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
  3. ये भी पढ़ें

  4. साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ : इस कंपनी का आईपीओ 30 अप्रैल, 2024 को सब्क्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 3 मई, 2024 को बंद हो जाएगा. एसएमई आईपीओ 15 करोड़ रुपए एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. इस आईपीओ में 25 लाख फ्रेश इश्यू रखे हुए हैं. कंपनी का इश्यू प्राइस 60 रुपए प्रति शेयर है.
  5. स्लोन इंफोसिस्टम्स आईपीओ : ये 3 मई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा और 7 मई, 2024 को बंद हो जाएगा. एसएमई आईपीओ 11.06 करोड़ रुपए का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है. जिसमें सभी 14 लाख फ्रेश शेयर हैं. स्लोन इंफोसिस्टम्स आईपीओ की कीमत 79 रुपए प्रति शेयर है.

ये कंपनियां करने वाली हैं शेयर बाजार में डेब्यू

  1. जेएनके इंडिया आईपीओ : कंपनी के शेयरों का आवंटन को शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिया गया. जेएनके इंडिया आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा. अस्थायी लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई है.
  2. वार्या क्रिएशंस आईपीओ : आईपीओ के आवंटन को शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिया गया. IPO BSE SME पर लिस्ट होगा. सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 तय की गई है.
  3. शिवम केमिकल्स आईपीओ : शिवम केमिकल्स आईपीओ के आवंटन को शुक्रवार, 26 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिया गया. शिवम केमिकल्स आईपीओ बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा होगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तिथि मंगलवार, 30 अप्रैल, 2024 तय की गई है.
  4. एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ : एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ के आवंटन को शुक्रवार, 26 अप्रैल को अंतिम रूप दिया गया. एसएमई आईपीओ मंगलवार, 30 अप्रैल को बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: 14 को अग्रोहा भवन में होगा दो दिवसीय नसों की समस्या का…- भारत संपर्क| कर लीजिए CV अपडेट, सोलर इंडस्ट्री में मिलने जा रही 1 लाख…- भारत संपर्क| इक्वाडोर में बढ़ी मास किलिंग, बर्थडे पार्टी में हुई गोलीबारी, 8 लोगों की मौत | Mass… – भारत संपर्क| जापान को पटखनी देने की तैयारी में इंडिया, 2025 तक ऐसा बनेगा…- भारत संपर्क| PoK में बुरी तरह फंसा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लेकर लाहौर तक हिला | POK Pakistan… – भारत संपर्क