संवर गया नेपाल के लोगों का जीवन, पिछले 40 सालों में हुआ कमाल…भारत भी रह गया पीछे |… – भारत संपर्क

0
संवर गया नेपाल के लोगों का जीवन, पिछले 40 सालों में हुआ कमाल…भारत भी रह गया पीछे |… – भारत संपर्क
संवर गया नेपाल के लोगों का जीवन, पिछले 40 सालों में हुआ कमाल...भारत भी रह गया पीछे

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’

हाल में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की जनसंख्या ग्रोथ रेट पिछले एक दशक में 0.92 प्रतिशत प्रति वर्ष रही, जो पिछले 80 सालों में सबसे कम है. साथ ही रिपोर्ट में सामने आया कि नेपाल ने ऐसी कामयाबी हासिल की जिसमें भारत भी उससे पीछे रह गया. दरअसल रिपोर्ट में सामने आया कि नेपाल की औसत आयु (Life expectancy) पिछले 40 साल में 21.5 साल बढ़ गई है.

रविवार को जनसांख्यिकी संकेतकों ((एनएसओ)) (National Statistics Office) ने नेपाल की जनसंख्या, औसत आयु, मृत्यु दर पर एक रिपोर्ट सामने रखी. एनएसओ ने बताया कि नेपाल का जनसंख्या वृद्धि दर प्रति वर्ष 1 प्रतिशत से कम रहा. एनएसओ के डायरेक्टर धुंडी राज लामिछाने ने कहा, “पिछले आठ सालों के आंकड़ों की तुलना में जनसंख्या वृद्धि सबसे कम रही.”

औसत उम्र में हुआ इजाफा

एनएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल की आबादी इस वक्त करीब 29.2 करोड़ है. अप्रैल 2011 और अप्रैल 2021 के दौरान, नेपाल की जनसंख्या में 2.7 मिलियन की बढ़त हुई थी. इसी तरह, नए आंकड़ों के मुताबिक, देश की राष्ट्रीय औसत उम्र 71.3 साल तक पहुंच गई है. महिलाओं की औसत उम्र 73.8 साल, जबकि पुरुषों की 68.2 साल बढ़ी है.

ये भी पढ़ें

भारत से कितना आगे बढ़ा नेपाल

एनएसओ के रिकॉर्ड बताते हैं कि पिछले चार दशकों में नेपालियों की औसत उम्र 21.5 साल बढ़ गई है. रिपोर्ट में आगे क्षेत्रों से औसत आयु जोड़कर बताया गया कि करनाली प्रांत में रहने वाले लोगों की औसत उम्र सबसे ज्यादा है, उनकी औसत उम्र 72.5 साल है, लुम्बिनी प्रांत में सबसे कम औसत उम्र 69.5 साल है. भारत के मुकाबले औसत आयु में नेपाल आगे निकल गया है. बता दें, भारत की जनसंख्या नेपाल से कई गुना ज्यादा है. 4 अप्रैल को द लैंसेट में प्रकाशित एक नई रिपोर्ट सामने आया कि भारत में साल 2021 में औसत उम्र में आठ साल की बढ़त हुई थी. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Programme) की 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में औसत आयु 67.2 से 67.7 तक बढ़ी है.

1950 में नेपाल में 34 साल तक ही थी उम्र

1950 में नेपाल में औसत उम्र काफी कम थी. सिर्फ 34.26 थी, जिसमें 10 साल में सिर्फ 1 फीसदी का इजाफा हुआ था और 1960 में 35.62 हो गई थी. 1970 में औसत उम्र 40.60 तक पहुंची. 1980 में यह 4 प्रतिशत बढ़ कर 46.52 हुई. नेपाल में साल 1990 में जाकर औसत आयु 53.99 तक पहुंची. साल 2000 में लोगों के जीने की उम्र में 61.85 साल तक का इजाफा हुआ. जिसके बाद 2010 में साठ से ज्यादा 67.33 और 2020 में 70.88 तक उम्र पहुंची. जिसके बाद अब 2024 में पूरे 40 साल बाद नेपाल में औसत आयु ने लंबे सफर के बाद 34 साल से 71.97 साल तक की बढ़त हासिल की है.

मृत्यु दर में भी हुआ सुधार

इसी तरह, फिलहाल नेपाल में शिशु मृत्यु दर में काफी सुधार हुआ है. 2021 में शिशु मृत्यु दर घटकर 17 प्रति 1,000 हो गई थी. जबकि 2011 में यह आंकड़ा प्रति 1,000 शिशुओं पर 40 था. फर्टिलिटी रेट घटकर 1.94 बच्चे प्रति महिला हो गया है. करनाली प्रांत में एक महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने की औसत आयु 26.9 साल है, जबकि बागमती प्रांत में यह 28.4 साल है. बता दें, नेपाल साल 1911 से हर 10 साल में राष्ट्रीय जनगणना कराता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क