MP: चुनाव कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान, गाड़… – भारत संपर्क

0
MP: चुनाव कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, कूदकर ड्राइवर ने बचाई जान, गाड़… – भारत संपर्क

चुनाव कर्मियों से भरी बस में लगी आग
मध्य प्रदेश के बैतूल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के बाद मतदान केंद्रों से टीमों को लेकर लौट रही बस में अचानक आग लग गई. बस के अंदर छः मतदान केंद्रों के लोग बैठे हुए थे, जबकि पोलिंग बूथ का भी सारा सामान रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि चुनाव सामग्री में हल्के नुकसान की खबर है. वहीं दलों के लोगों ने कूद-कूद कर अपनी जान बचाई है.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा बैतूल जिले के मुलताई विकासखंड में आने वाले गौला गांव के पास की है. यहां से चुनावी दल रात करीब 11.30 पर लौट रहा था. इस दौरान अचाकन ड्राइवर को बस के गेयर बॉक्स से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया. बस ड्राइवर ने बस रोककर देखा तो बस के गेयर बॉक्स में आग लग चुकी थी. ड्राइवर बस से कूद गया.
बस के अंदर रखीं थी ईवीएम
बस के अंदर कुल 6 मतदान केंद्रों की पूरी सामग्री रखी हुई थी जिसमें ईवीएम मशीन भी शामिल थीं. घटना में आग लगने से चार मतदान केंद्रों के सामान को हल्का नुकसान हुआ है जबकि दो मतदान केंद्रों का सामान पूरी तरह से सुरक्षित है. कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने घटना की पुष्टि की है. घटना की जानकारी लगते हुए दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. वहीं जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे थे.
खिड़की तोड़कर बस से कूद
बताया जा रहा है कि जब बस के गेयर बॉक्स में आग लगी तो बस के गेट लॉक हो गए थे, इस दौरान बस के अंदर मौजूद चुनाव ड्यूटी पर गई टीम के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. सभी ने बस की खिड़कियां तोड़कर बाहर छलांग लगा दी. जैसे तैसे लोगों ने अपनी जान बचाई. बता दें कि रजापुर, डूडर, गेहूबारसा, गेहूं बारसा क्रमांक 2, कुंदारैयत और चिखली माल के मतादान केंद्र पर तैनात लोग इस बसे से वापस जा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क