नेतन्याहू का हर्निया ऑपरेशन सफल, डॉक्टर बोले PM अब बिल्कुल ठीक | Netanyahu hernia… – भारत संपर्क

0
नेतन्याहू का हर्निया ऑपरेशन सफल, डॉक्टर बोले PM अब बिल्कुल ठीक | Netanyahu hernia… – भारत संपर्क
नेतन्याहू का हर्निया ऑपरेशन सफल, डॉक्टर बोले- PM अब बिल्कुल ठीक

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हर्निया की सर्जरी सफल रही है. पीएम अब बिल्कुल ठीक हैं. देर रात ऑपरेशन के बाद जेरूसलम के हाडासा अस्पताल एइन केरेम के डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. अस्पताल के जनरल सर्जरी के निदेशक और सर्जन प्रोफेसर एलोन पिकार्स्की ने एक बयान में कहा कि पीएम नेतन्याहू होश में हैं, ठीक हो रहे हैं और उन्होंने अपने परिवार के साथ बातचीत भी की है.

सर्जन प्रोफेसर एलोन पिकार्स्की ने कहा कि ऑपरेशन योजना के मुताबिक हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, हर्निया का पता शनिवार शाम को नियमित जांच के दौरान चला.

ये भी पढ़ें

हर्निया कहां पाया गया?

लेकिन पीएम कार्यालय ने यह नहीं बताया कि शरीर में हर्निया कहां पाया गया था, हालांकि वे पेट और कूल्हे के क्षेत्रों में सबसे आम हैं. बताया जा रहा है कि 74 वर्षीय नेतन्याहू को ऑपरेशन के दौरान पूरी तरह एनेस्थीसिया दिया गया था. इस दौरान न्याय मंत्री यारिव लेविन, जो उप प्रधानमंत्री की भूमिका भी निभाते हैं, उन्होंने नेतन्याहू की भूमिका अस्थायी रूप से भरी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डॉ धर्मेंद्र दास ने की बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला से सौजन्य…- भारत संपर्क| ‘एक होंठ कटे थे…’ नवजात बच्ची को गड्ढे में फेंक गईं दादी-नानी, कैसे बची ज… – भारत संपर्क| पटना के सरकारी अस्पताल में चूहों की मार, हड्डी का इलाज कराने आए मरीज की…| 12990 रुपए में 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा, इस सस्ते फोन में मिलेगी 16GB रैम! – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक के उपस्थिति में,तीन…- भारत संपर्क