ऑल टाइम हाई पर निफ्टी, सेंसेक्स हुआ 75 हजारी, चुनावों के बीच…- भारत संपर्क

0
ऑल टाइम हाई पर निफ्टी, सेंसेक्स हुआ 75 हजारी, चुनावों के बीच…- भारत संपर्क
ऑल टाइम हाई पर निफ्टी, सेंसेक्स हुआ 75 हजारी, चुनावों के बीच बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड

पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने एक मीडिया से बातचीत में कहा था कि चुनाव के रिजल्ट आने दीजिए मार्केट अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. अभी आखिरी चरण के चुनाव भी नहीं हुए हैं. मार्केट ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. सेंसेक्स 75 हजार के पार चला गया है तो वहीं निफ्टी ने ऑल टाइम हाई को क्रॉस कर दिया है. निफ्टी ने आज के कारोबारी सेशन में अभी तक का सबसे अधिक आंकड़ा 22,841 टच कर दिया है.

मार्केट में जारी तेजी को लेकर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गौरांग शाह ने कहा कि चुनाव के रिजल्ट को लेकर लोग निवेश के प्रति अधिक इच्छुक दिख रहे हैं. इस वजह से बाजार ऑल टाइम हाई को टच कर रहा है. उन्होंने कहा कि बाजार में जारी तेजी स्थिरता जब 1 जून को एग्जिट पोल आएगी उसके बाद देखी जा सकती है. अभी इसमें तेजी की संभावना है.

बाजार खुलते ही दिख गई थी तेजी

बता दें कि जब आज बाजार खुला तभी से तेजी मार्केट में दिखनी शुरू हो गई थी. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 41.65 अंक चढ़कर 74,262.71 अंक पर पहुंच गया, फिर वह 1 बजे के करीब 75 हजार के आंकड़े को पार कर गया. वहीं एनएसई निफ्टी 20.1 अंक की बढ़त के साथ 22,617.90 अंक पर रहा, जिसे उसने थोड़ी देर में 22,841 तक पहुंचकर पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें

इन शेयरों ने बनाया प्रॉफिट

सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टाइटन और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. पावर ग्रिड, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों को नुकसान हुआ. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे. वहीं अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाली करते दिखे और शुद्ध रूप से 686.04 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को हराकर किया बाहर, इंग्लैंड क… – भारत संपर्क| Eid ul Adha Bank Holiday: क्या सोमवार को बंद रहेंगे बैंक,…- भारत संपर्क| CM मोहन यादव ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात, 600 करोड़ की लागत से बनेगा सेवरखेड़ी… – भारत संपर्क| इनवॉइस डिस्काउंटिंग में मिलता है FD से दोगुना फिक्स रिटर्न,…- भारत संपर्क| Raigarh News: हेलमेट के उपयोग को सभी मिलकर सामाजिक जिम्मेदारी के…- भारत संपर्क