बेटे की शादी से पहले शिरडी साईं के दरबार पहुंची नीता अंबानी,…- भारत संपर्क

0
बेटे की शादी से पहले शिरडी साईं के दरबार पहुंची नीता अंबानी,…- भारत संपर्क
बेटे की शादी से पहले शिरडी साईं के दरबार पहुंची नीता अंबानी, IPL के लिए भी की दुआ

शिरडी साईंं के दरबार पहुंची नीता

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरमैन नीता अंबानी ने शिरडी साईं के दरबार पहुंची. नीता अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही शादी से पहले साईं दरबार में मत्था टेका, जबकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस की सफलता के लिए दुआ भी मांगी.

नीता अंबानी के शिरडी साईं के दर्शन करने से कुछ दिन पहले अनंत अंबानी भी मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित पीतांबरा मां पीठ के दर्शन करने पहुंचे थे. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इसी साल जुलाई में होनी है.

21 दीप जलाकर की दुआ

नीता अंबानी ने शिरडी साईं मंदिर में 21 दीप जलाकर पूजा अर्चना की. रात में दर्शन करने के बाद वह कल सुबह फिर मंदिर में दर्शन करेंगी. बताया जा रहा है कि नीता अंबानी ने मंदिर में अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की सफलता के लिए भी दुआएं मांगी हैं.

ये भी पढ़ें

आईपीएल के मौजूदा टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम टैली में वह 8वें नंबर पर है. मुंबई इंडियंस अभी 8 में से 5 मैच में हार का सामना कर चुकी है.

श्रीकृष्ण की भक्त हैं नीता अंबानी

नीता अंबानी शिरडी साईं के साथ-साथ भगवान श्रीकष्ण की अनन्य भक्त हैं. मुकेश अंबानी का पूरा परिवार राजस्थान के श्रीनाथ जी में अक्सर पूजा अर्चना करने जाता है. वहीं अंबानी परिवार के घर एंटीलिया में भी श्रीकृष्ण का बड़ा सा मंदिर मौजूद है.

हाल में नीता अंबानी ने गुजरात के जामनगर में 14 मंदिरों का निर्माण कराया है. अंबानी परिवार ने ये 14 मंदिर जामनगर के मोतीखावड़ी में बनवाए हैं. ये मंदिर एक ही कॉम्प्लेक्स में बने हैं. इन मंदिरों में नक्काशीदार स्तंभ, फ्रेस्को स्टाइल पेंटिंग, प्राचीन काल के आर्किटेक्चर से इंस्पायर डिजाइन और देवी-देवताओं की मूर्तियां हैं.

इन मंदिरों का निर्माण अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले करवाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क| सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क| Kuhl Inspira Pi Fan Review: BLDC टेक्नोलॉजी कम बिजली के खर्च में देगी चकाचक हवा,… – भारत संपर्क| Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क