प्रॉमिस डे पर सिर्फ लव पार्टनर ही नहीं, परिवार और खुद से करें ये वादे, जिंदगी को…

0
प्रॉमिस डे पर सिर्फ लव पार्टनर ही नहीं, परिवार और खुद से करें ये वादे, जिंदगी को…
प्रॉमिस डे पर सिर्फ लव पार्टनर ही नहीं, परिवार और खुद से करें ये वादे, जिंदगी को मिलेगी नई दिशा

11 फरवरी को प्रॉमिस डे सेलिब्रेट किया जाता है. Image Credit source: freepik

वैलेंटाइन वीक में 11 फरवरी को पांचवा दिन होता है प्रॉमिस डे. इस दिन लोग अपने लव पार्टनर से कई तरह के वादे करते हैं जो उनके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना सकें. इस वैलेंटाइन डे न सिर्फ अपने लव पार्टनर से बल्कि आप खुद से कुछ वादे करें और परिवार से भी कुछ वादे करें. ये प्रॉमिस न सिर्फ आपके रिश्तों में प्यार और मजबूती बढ़ाएंगे बल्कि ये वादे आपकी जिंदगी को भी एक नए आयाम पर लेकर जाएंगे.

प्रॉमिस डे के दिन लव पार्टनर के साथ अच्छे प्रॉमिस करने के अलावा खुद से और अपने परिवार से कुछ वादे करना जरूरी है. ये वादे आपकी जिंदगी को एक नई दिशा देने में मदद करेंगे. तो चलिए जानते हैं.

हमेशा हेलमेट और सीट बेल्ट के साथ करेंगे ड्राइविंग

ड्राइविंग करने के तय किए गए नियम जैसे टू व्हीलर पर हेलमेट पहनना और कार चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनना आपकी सुरक्षा के लिए ही होते हैं. इसलिए इस प्रॉमिस डे खुद से ये वादा करें कि हमेशा इन नियमों का पालन करेंगे. ड्रिंक करके कभी ड्राइव नहीं करेंगे.

फैमिली से करेंगे ये वादा तो रिश्ते कभी नहीं छूटेंगे पीछे

कई बार जिंदगी की भागदौड़ में रिश्ते पीछे छूटते चले जाते हैं, जबकि परिवार के ये रिश्ते ही होते हैं जो हर बुरे वक्त में आपको मजबूती देते हैं, इसलिए इस प्रॉमिस डे अपने परिवार और लव पार्टनर से वादा करें कि आप उनको भी टाइम देना शुरू करेंगे.

इनवेस्टमेंट्स की डालें आदत तभी बढ़ पाएंगे जिंदगी में आगे

लाइफ में भले ही पैसा सब कुछ न हो, लेकिन फाइनेंशियल स्ट्रांग होना बहुत जरूरी होता है और आगे बढ़ने के लिए मोरल के साथ फाइनेंशियल सपोर्ट बहुत मायने रखता है. इसलिए इस प्रॉमिस डे अपने आप से ये वादा करें कि फिजूलखर्ची को कम करेंगे और कुछ पैसा इन्वेस्ट करने की आदत बनाएंगे.

हेल्दी और फिट रहने का करें वादा

जब आप हेल्दी और फिट रहेंगे तभी अपने परिवार और लव पार्टनर का सपोर्ट बन पाएंगे, इसलिए खुद से ये वादा करें कि अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखेंगे और रोजाना व्यायाम करने से लेकर अच्छी डाइट लेने तक कोई कोताही नहीं बरतेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाली प्रधानमंत्री की कुर्सी रहेगी या जाएगी? क्यों संकट में सरकार | nepal prime… – भारत संपर्क| इंफोसिस फाउंडर ने बताया प्रॉफिट हासिल करने का फॉर्मूला, ये…- भारत संपर्क| बड़े हमले की साजिश रच रहा चीन, ताइवान ने भी शुरू की तैयारी |… – भारत संपर्क| Raigarh News: महिला की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास…एफटीसी…- भारत संपर्क| लंदन में होगा धोनी के भविष्य पर फैसला? RCB के खिलाफ हार से पहले बोले इज्जत … – भारत संपर्क