चुनाव के बाद किस तारीख को मिलेंगी 30 लाख सरकारी नौकरी?…- भारत संपर्क

0
चुनाव के बाद किस तारीख को मिलेंगी 30 लाख सरकारी नौकरी?…- भारत संपर्क
चुनाव के बाद किस तारीख को मिलेंगी 30 लाख सरकारी नौकरी? कांग्रेस ने कर दिया ऐलान

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ Image Credit source: File Photo : PTI

देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो चुके हैं और इस बीच कांग्रेस ने 30 लाख सरकारी जॉब्स पर नियुक्ति कब होगी, इसका पूरा कैलेंडर जारी कर दिया है. कांग्रेस ने चुनाव में अपना जो घोषणापत्र जारी किया है, उसमें युवा न्याय के तहत देश के युवाओं को ‘भर्ती भरोसा’ दिया है और अब पार्टी ने इसका पूरा टाइम-टेबल बताने वाला कैलेंडर जारी किया है.

कांग्रेस ने अपना जो घोषणापत्र जारी किया है, उसे न्याय पत्र नाम दिया है. इसमें ही उसने ‘युवा न्याय’, ‘किसान न्याय’, ‘भागीदारी न्याय’, ‘महिला न्याय’ और ‘श्रमिक न्याय’ की बात कही है.

ये भी पढ़ें

क्या है कांग्रेस का भर्ती भरोसा कैलेंडर?

कांग्रेस ने जो भर्ती भरोसा कैलेंडर जारी किया है, उसमें केंद्र सरकार, आंगनवाड़ियों, केंद्रीय और नवोदय स्कूलों, सेना, सरकारी बैंकों, यूनिवर्सिटी, आईआईटी, आईआईएम और अन्य विभागों में खाली पड़े करीब 30 लाख सरकारी पदों का पूरा ब्योरा दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने कैलेंडर में इन नियुक्तियों के लिए अधिसूचना जारी होने, परीक्षाओं को पूरा करने और नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट लेटर) जारी करने की तारीखों का भी ब्योरा दिया है. हालांकि इस कैलेंडर को यूपी कांग्रेस के एक्स हैंडल पर जारी किया गया है.

इसके हिसाब से चुनाव के बाद 28 जून तक कांग्रेस की सरकार सभी तरह की नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन निकाल देगी. जबकि इनकी परीक्षा 30 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी और नियुक्ति पत्र दिसंबर तक जारी कर दिए जाएंगे. देश में चुनाव के परिणाम 4 जून को आने हैं. हालांकि अगर कांग्रेस इन नियुक्तियों को भरती है, तो सरकारी खजाने पर इसका बड़ा असर होगा.

पहली कैबिनेट मीटिंग में फैसला

इसी के साथ कांग्रेस ने वादा किया है कि चुनाव के बाद अगर उसकी सरकार बनी, तो वह पहली कैबिनेट मीटिंग में ही इस बाबत फैसला ले लेगी. इन नियुक्तियों के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर कोई आवेदन शुल्क नहीं होगा. कांग्रेस ने अपने युवा न्याय में पेपर लीक से मुक्ति का भी ऐलान किया है. खैर कांग्रेस का ये ‘भर्ती भरोसा कैलेंडर’ लागू होगा या नहीं, इसका फैसला 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद होगा.

कांग्रेस के नेतृत्व में कई विपक्षी दलों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. इसमें समाजवादी पार्टी से लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और डीएमके इत्यादि पार्टियां शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh News: महिला की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास…एफटीसी…- भारत संपर्क| लंदन में होगा धोनी के भविष्य पर फैसला? RCB के खिलाफ हार से पहले बोले इज्जत … – भारत संपर्क| 5,676 रुपए के बदले इस बैंक को देना पड़ेगा 1 लाख का जुर्माना,…- भारत संपर्क| चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क| सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…