Palestine Israel Conflict: फिलिस्तीन पर अमेरिका के इस प्लान से क्यों डर रहा इजराइल? |… – भारत संपर्क

0
Palestine Israel Conflict: फिलिस्तीन पर अमेरिका के इस प्लान से क्यों डर रहा इजराइल? |… – भारत संपर्क
Palestine Israel Conflict: फिलिस्तीन पर अमेरिका के इस प्लान से क्यों डर रहा इजराइल?

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (बाएं) और फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास

Israel Hamas War: इजरायल के सबसे अच्छे दोस्त अमेरिका के इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा को फिलिस्तीनी स्टेट के तौर पर रिकॉग्नाइज करने को लेकर विचार करने की खबरें हैं. इज़राइली मीडिया के मुातबिक इज़राइल को अपने कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा क्षेत्र में फ़िलिस्तीनी राज्य की मान्यता देने के लिए बढ़ रहे अमेरिकी प्राशासन के कदम से डर है. इजराइली अखबार ‘मारीव’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना के विचार को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी प्रशासन की गतिविधि के बारे में अपनी चिंता जाहिर की है. इस रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि विदेश विभाग एक अहम राजनीतिक पहल के हिस्से के रूप में फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने पर विचार कर रहा है.

अमेरिका का क्या है हित?

अमेरिकी सरकार को अपने ही देश में गाजा जंग में इजराइल का एक तरफा साथ देने को लेकर आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है. अमेरिका के कई मानव अधिकार संगठन और आम नागरिकों ने अमेरिकियों के टेक्स से इजराइल को फिलिस्तिनियों पर हमलों के लिए दिए जाने वाली सैन्य सहायता पर विरोध जताया है.

सऊदी फैक्टर

इसके अलावा अमेरिका के सबसे बड़े बिजनेस पार्टनर सऊदी अरब हमेशा से ये कहता आया है कि जब तक UN के लाए गए 1948 के दो-राज्य समाधान (Two State Solution) पर सहमति नहीं बनेगी वो इजराइल के साथ राजनयिक संबंध नहीं स्थापित करेगा. इसके अलावा इस जंग के चलते मध्य पूर्व के कई देशों में तैनात अमेरिकी सैनिकों पर हमले और अमेरिकी कंपनियों के बॉयकोट की भी खबरें हैं.

ये भी पढ़ें

अमेरिका प्रशासन पर फिलिस्तीन-इजराइल मसले का हल निकालने का दबाव देश के अंदर और बाहर दोनों जगह देखने मिल रहा है. अखबार में ये भी बताया गया है कि इज़राइल ने नोटिस करना शुरू कर दिया है कि बाइडेन प्रशासन इज़राइल की मंजूरी के बिना भी फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है.

फिलिस्तीन राज्य से इजराइल को डर क्यों?

इजराइल के गठन के बाद हुई हर जंग में इजराइल ने फिलिस्तीन पर अपने कब्जे को बढ़ाया ही है. यहा तक की इजराइल ने सीरिया, जॉर्डन, लेबनान और मिस्र के इलाकों पर भी अपना कब्जा कर रखा है. वेस्टबैंक में फिलिस्तीनी स्टेट की भविष्य के संभावनाओं को खत्म करने के मकसद से इजराइल ने चारो ओर और फिलिस्तीनी बस्तियों के बीच में भी इजराइली सेटलर्स को बसाया है.

जानकार मानते हैं इजराइल ये कभी नहीं चाहता के फिलिस्तीन एक अलग देश बने, इजराइल को डर है अगर फिलिस्तीन छोटा ही सही लेकिन अगर अलग देश बन गया तो भविष्य में ताकतवर बनके ये हमपे हमला कर देगा. इसी वजह से इजराइल दो-राज्य समाधान को मानने के लिए तैयार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन: प्राइमरी स्कूल में महिला ने की चाकूबाजी, 2 की मौत, 10 जख्मी | china woman knife… – भारत संपर्क| सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क| Kuhl Inspira Pi Fan Review: BLDC टेक्नोलॉजी कम बिजली के खर्च में देगी चकाचक हवा,… – भारत संपर्क| Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क