PBKS vs RCB: प्लेऑफ से पहले बेंगलुरु पंजाब में ‘नॉकआउट’ मैच, धर्मशाला में क… – भारत संपर्क

0
PBKS vs RCB: प्लेऑफ से पहले बेंगलुरु पंजाब में ‘नॉकआउट’ मैच, धर्मशाला में क… – भारत संपर्क

पंजाब और बेंगलुरु के बीच जो जीता, उसका सफर जारी रहेगा, जबकि हारने वाली टीम का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा.
आईपीएल 2024 सीजन की लीग स्टेज अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच गई है. सभी टीमों ने 11 या उससे ज्यादा मैच खेल लिए हैं लेकिन प्लेऑफ की तस्वीर अभी तक साफ नहीं है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स इस रेस में बाकी सबसे आगे और सुरक्षित नजर आ रहे हैं लेकिन बाकी 2 जगहों के लिए जबरदस्त मारामारी है और कम से कम 7 टीमें इसके लिए मुकाबले में डटी हैं. बुधवार 8 मई को हुए मुकाबले के बाद कम से कम 2 टीमों की किस्मत तय हो गई, जिसमें एक तो मुंबई इंडियंस है, जबकि दूसरी टीम का फैसला गुरुवार 9 मई को हो जाएगा, जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टक्कर होगी.
बुधवार की शाम सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के नतीजे ने सबको चौंका दिया. इसलिए नहीं कि हैदराबाद ने लखनऊ को हराया, बल्कि इसलिए क्योंकि हैदराबाद ने सिर्फ 9.4 ओवरों में 168 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और वो भी बिना विकेट खोए. हैदराबाद की इस जीत के साथ ही 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर होने वाली टीम बन गई.
आज फैसले का दिन
यानी अब मुकाबले में 9 टीमें रह गई हैं और गुरुवार के बाद ये 8 रह जाएंगी. जी हां, लखनऊ पर हैदराबाद की जीत का असर ये हुआ है कि पंजाब और बेंगलुरु के बीच धर्मशाला में आज होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए नॉकआउट बन गया है. जो इस मैच को हारेगा, उसका सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा. दोनों ही टीमें 11-11 मैच खेल चुकी हैं और फिलहाल 8-8 पॉइंट्स पर हैं.
जीतने वाली टीम तो 14 पॉइंट्स तक पहुंचने की स्थिति में रहेगी और ऐसे में प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी लेकिन हारने वाली टीम इसके बाद ज्यादा से ज्यादा 12 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी. अब टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों का शेड्यूल ऐसा है कि बाकी बची हुई टीमों में से कोई न कोई टीम 14 पॉइंट्स तक पहुंच जाएगी और ऐसे में इस मुकाबले की हारने वाली टीम का रास्ता बंद हो जाएगा. यानी धर्मशाला में जो हारा, उसके लिए आगे बढ़ने के रास्ते बंद हो जाएंगे.
दोनों टीमों की फॉर्म
दोनों टीमों की हालिया फॉर्म की बात करें तो बेंगलुरु फिलहाल रंग में नजर आ रही है. टूर्नामेंट के शुरुआती 8 में से 7 मैच (6 लगातार) हारने वाली बेंगलुरु ने इसके बाद वापसी करते हुए अगले तीनों मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है. वहीं पंजाब किंग्स को लगातार 2 जीत के बाद पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम फिलहाल बेंगलुरु से एक स्थान नीचे 8वें नंबर पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क