PBKS vs RCB: धर्मशाला में विराट कोहली छुएंगे वो मुकाम, जहां लिखा है सिर्फ क… – भारत संपर्क

0
PBKS vs RCB: धर्मशाला में विराट कोहली छुएंगे वो मुकाम, जहां लिखा है सिर्फ क… – भारत संपर्क

विराट कोहली अभी रनों की रेस में सबसे आगे हैं.Image Credit source: PTI
लगातार 6 मैचों में हार, शुरुआती 8 में से 7 मैचों में हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में दमदार वापसी कर प्लेऑफ की बची-खुची उम्मीदों को जिंदा रखा है. अब इस टीम के सामने बिल्कुल नॉक आउट वाली स्थिति आ गई है क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरुवार 9 मई को होने वाला मुकाबला करो या मरो का है. जो हारा वो बाहर. अब बेंगलुरु के लिए इस सीजन में हर परिस्थिति में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया है और इस बार भी उनसे ऐसा कुछ करने की उम्मीद होगी. साथ ही कोहली इस मैच में एक खास मुकाम भी हासिल कर सकते हैं.
धर्मशाला में गुरुवार को ये मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 8-8 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं. जो ये मैच जीता, वो टीम प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ेगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए स्टार खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन जरूरी होगा. बेंगलुरु के लिए एक बार फिर नजरें विराट कोहली पर होंगी, जो इस सीजन में दमदार नजर आए हैं.
केएल राहुल की बराबरी करेंगे कोहली
विराट कोहली ने इस सीजन में अभी तक 11 मैचों में 542 रन बनाए हैं और आज के मैच में एक बड़ी पारी खेलकर न सिर्फ वो अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं बल्कि वो कमाल भी कर सकते हैं जो IPL के इतिहास में सिर्फ एक बार हुआ है. इसके लिए कोहली को सिर्फ 58 रन और बनाने हैं. पंजाब के खिलाफ इस मुकाबले में कोहली अगर ये 58 रन बना लेते हैं तो इस सीजन में उनके नाम 600 रन हो जाएंगे और इसके साथ ही अपने IPL करियर में वो चौथी बार 600 रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे.
कोहली ने इससे पहले 2013 में 634 रन, 2016 में 973 रन और 2023 में 639 रन बनाए थे. कोहली अगर यहां तक पहुंचते हैं तो 4 बार 600 से ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक सिर्फ केएल राहुल (2018, 2020, 2021, 2022) ने ये कमाल किया है. वैसे कोहली के अलावा क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ने भी 3-3 बार एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं.
ऑरेंज कैप में सबसे ऊपर कोहली
जिस तरह की फॉर्म में RCB के पूर्व कप्तान चल रहे हैं, उसे देखकर तो लगता है कि वो इस मैच में ही ये कमाल कर सकते हैं. वैसे भी पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका बल्ला हमेशा चलता है और इस सीजन में दोनों टीमों की पिछली टक्कर में भी कोहली ने ये अंदाज दिखाया था. कोहली ने सीजन के दूसरे मैच में पंजाब के खिलाफ 77 रनों की पारी खेली थी. कोहली फिलहाल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देश के 49 शहरों में आज इस वजह से बंद रहेंगे बैंक, शेयर…- भारत संपर्क| अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता मिलने के बाद पहली बार डाला वोट, चेहरे पर दिखी… – भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का घंटों बाद भी सुराग नहीं, सुप्रीम लीडर खामेनेई ने… – भारत संपर्क| हैरी पॉटर के जादुई कंबल की तरह है ये गैजेट, पलभर में आंखों से हो जाएंगे ओझल |… – भारत संपर्क| रिस्क फ्री रिटर्न के लिए शेयर मार्केट का क्या है विकल्प?…- भारत संपर्क