टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 5 0 से किया क्लीन स्वीप, स्मृति मंधाना, हरमनप्र… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 5 0 से किया क्लीन स्वीप, स्मृति मंधाना, हरमनप्र… – भारत संपर्क

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत (फोटो-एएफपी)
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने कमाल की परफॉर्मेंस करते हुए बांग्लादेश को टी20 सीरीज में करारी मात दी. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में बांग्लादेश को 5-0 से रौंदा. सीरीज के सभी मैच जीतकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों के पुख्ता होने का सबूत पेश कर दिया है. सिलहट में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 156 रन बनाए और जवाब में मेजबान टीम 135 रन ही बना सकी और इस तरह हरमनप्रीत कौर की टीम 21 रनों से मैच जीत गई.
राधा यादव ने जिताया मैच
पांचवें टी20 मैच की जीत की स्क्रिप्ट भी स्पिनर राधा यादव ने लिखी जिन्होंने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. आशा शोभना ने 2 और तितास साधु ने 1 विकेट हासिल किया. बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना ने 33, हेमलता ने 37 रनों की पारी खेली. हरमनप्रीत ने 30 और ऋचा घोष ने 17 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया.

India wraps up a flawless 5-0 T20I series sweep against Bangladesh. 🇮🇳💪
A major confidence booster as they gear up for the T20 World Cup! 🏆
.
.#BANvINDonFanCode #BANvIND pic.twitter.com/BEb75J4Qle
— FanCode (@FanCode) May 9, 2024

राधा यादव बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज
टीम इंडिया की सीरीज जीत में सबसे अहम योगदान राधा यादव का रहा जिन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए. बता दें राधा यादव महज दूसरी भारतीय गेंदबाज हैं जो किसी सीरीज में सिर्फ बॉलिंग परफॉर्मेंस के आधार पर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनी हैं. उनसे पहले झूलन गोस्वामी ने 2005, 2016 में ये कारनामा किया है. अब पूरे 8 साल बाद राधा यादव ने ये मैजिक किया है.
वैसे राधा यादव के अलावा दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर ने 5-5 विकेट हासिल किए. श्रेयंका पाटिल ने भी 4 विकेट झटके. बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 116 रन स्मृति मंधाना ने बनाए. हेमलता के बल्ले से 109 रन निकले. हरमनप्रीत कौर ने 105 रनों का योगदान दिया. शेफाली वर्मा इस सीरीज में फ्लॉप रहीं वो 98 रन ही बना पाईं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अजरबैजान को क्यों कहते हैं ‘धधकती आग की धरती’, जहां से लौट रहे थे ईरान के राष्ट्रपति?… – भारत संपर्क| स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर बनाई रील, ट्रैफिक पुलिस ने भेज दिया 15.5 हजार क… – भारत संपर्क| दो, चार, 5 या 10 नहीं ये 13 सरकारी स्कीम्स कराती हैं गारंटीड…- भारत संपर्क| कासिम सुलेमानी से इब्राहिम रईसी तक…4 साल में ईरान को मिले 5 गहरे जख्म | Ebrahim… – भारत संपर्क| WhatsApp पर फाइल शेयर करने के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, आ रहा है ये नया… – भारत संपर्क