Raigarh News: दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, मेरिट लिस्ट…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दसवीं-बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित, मेरिट लिस्ट…- भारत संपर्क

दसवीं के मेरिट लिस्ट में जिले की छात्रा करूणा कैवर्त व बबीता पटेल को मिला दसवां स्थान…कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दी बधाई

अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आने वाले छात्रों से कहा हतोत्साहित न हो, दुगुने जोश से करें मेहनत

रायगढ़ टॉप न्यूज 9 मई 2024। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसमें जिले की दो छात्राओं करुणा कैवर्त और बबीता पटेल ने 10 वीं की प्रावीण्य सूची में प्रदेश में 10 स्थान हासिल किया है। कलेक्टर गोयल ने उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपकी सफलता ने जिले का मान बढ़ाया है और यह दूसरे छात्रों को प्रेरणा देगी। करुणा कैवर्त, महेंद्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल, नंदेली की छात्रा है। वहीं बबीता पटेल शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तेलीपाली, पुसौर की छात्रा है। जारी परीक्षा परिणामों के अनुसार 10 वीं में जिले का रिजल्ट 76.10 प्रतिशत रहा। वहीं 12 वीं में परीक्षा परिणाम 80.03 प्रतिशत रहा।

रायगढ़ जिले में 10 वीं की परीक्षा में इस बार छात्राओं का सफलता का प्रतिशत अधिक रहा। इस वर्ष 5921 छात्र और 6959 छात्राओं सहित 12880 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 4176 छात्र और 5607 छात्राओं सहित 9783 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 76.10 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसमें 70.69 प्रतिशत छात्र और 80.69 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। इसी तरह 12 वीं बोर्ड में रायगढ़ जिले में 12 वीं की परीक्षा में इस वर्ष 4057 छात्र और 5709 छात्राओं सहित 9766 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें 3065 छात्र और 4734 छात्राओं सहित 7799 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 80.03 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें 75.81 प्रतिशत छात्र और 83.03 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने जिले के सभी सफल छात्रों पूरे जिला प्रशासन की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपेक्षा अनुरूप परिणाम नहीं आने वाले छात्रों से कहा कि आप हतोत्साहित न हो बल्कि दुगुने जोश से आगे कड़ी मेहनत करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रोहित शर्मा ने झूठ बोला? स्टार स्पोर्ट्स ने दिया भारतीय कप्तान को ये जवाब |… – भारत संपर्क| ईरान से क्या लेता और देता है भारत? दोनों देशों के बीच इतना…- भारत संपर्क| 17 घंटे तक पूरी दुनिया में मची रही हलचल, जानें ईरान के राष्ट्रपति की मौत से जुड़ी हर… – भारत संपर्क| Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Phase 5 Live: बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग…| अजरबैजान को क्यों कहते हैं ‘धधकती आग की धरती’, जहां से लौट रहे थे ईरान के राष्ट्रपति?… – भारत संपर्क