650 करोड़ कमाने वाली बाहुबली के प्रमोशन पर राजामौली ने नहीं खर्च किया कोई पैसा,… – भारत संपर्क

0
650 करोड़ कमाने वाली बाहुबली के प्रमोशन पर राजामौली ने नहीं खर्च किया कोई पैसा,… – भारत संपर्क
650 करोड़ कमाने वाली बाहुबली के प्रमोशन पर राजामौली ने नहीं खर्च किया कोई पैसा, बोले- बस दिमाग लगाया

एसएस राजामौली

एसएस राजामौली ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी फिल्म बाहुबली के प्रमोशन पर कोई पैसा खर्च नहीं किया था. उन्होंने प्रमोशन के लिए ‘जीरो बजट’ रखा था. राजामौली मंगलवार को अपनी बाहुबली फ्रेंचाइजी की एनिमेटेड सीरीज बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने ये बात कही.

राजामौली ने बताया उन्होंने ऐसा प्लान तैयार किया था जिससे पैसे फिल्म को बनाने पर खर्च हों, उसके प्रमोशन पर नहीं. उन्होंने कहा, “पहली चीज़ तो ये है कि मैं अपने बारे में न हाई महसूस करता हूं और न लो. जब मेरा कोई अगला प्रोजेक्ट आने वाला होता है तो मैं ये नहीं सोचता कि सभी उसका इंतज़ार कर रहे होंगे. उसी वक्त मैं ये भी नहीं सोचता कि मैं कुछ नहीं हूं. मैं सही सोच के साथ आगे बढ़ता हूं और नई ऑडियंस की तलाश में रहता हूं.”

राजामौली आगे कहते हैं, “कैसे मैं नई ऑडियंस तक पहुंचुंगा और कैसे मैं उन्हें अपनी फिल्म देखने के लिए बुलाऊंगा? कैसे मैं इसमें निवेश कर सकता हूं? यही सोच पूरे पब्लिसिटी कैंपेन को चलाती है.” उन्होंने बताया कि प्रमोशन पर पैसे न खर्च करने पड़े इसके लिए वो और उनकी टीम खूब होम वर्क करती है.

ये भी पढ़ें

अगर हम कहते हैं कि हमने बाहुबली पर जीरो बजट खर्च किया है तो इसका मतलब है हां, हमने कोई स्पॉट नहीं खरीदा, हमने किसी पेपर या वेबसाइट को पोस्टर या कुछ और लगाने के लिए पैसे नहीं दिए. पर हमने इसके लिए बहुत सारा होमवर्क किया. हमने बहुत सारे वीडियो बनाए. हमने डिजिटल पोस्टर्स बनाए. हमने किरदारों को रिलीज़ किया. हमने मेकिंग वीडियोज़ रिलीज़ किए. हमने बहुत सी चीज़ें की.”

राजामौली ने आगे कहा, “खूब पब्लिसिटी हुई. लेकिन बात ये है कि हमने ये करने के लिए पैसे खर्च नहीं किए. हमने ये करने के लिए बस अपने दिमाग और वक्त का इस्तेमाल किया. बता दें कि बाहुबली साल 2015 में आई थी. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी अहम भूमिकओं में थे. इस फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क| MP: 20 लाख का घोटाला किया, पकड़े जाने के डर से कलेक्टर ऑफिस में लगवा दी आग;… – भारत संपर्क| भारत में सबसे अधिक पॉपुलर है ये 4 स्कीम, यहां समझें किसमें…- भारत संपर्क| ऑनलाइन डेटिंग एप पर मिला लड़का, मिलने गई लड़की तो मिला धोखा, ऐसे कन्नी काट गया…| रईसी की मौत, खामेनेई के बेटे का सपना और आपसी कलह की खुलती पोल… पढ़ें इनसाइड स्टोरी… – भारत संपर्क