पुतिन के शपथ लेते ही रूस की सरकार का इस्तीफा, नई टीम में कौन होगा? | Russian… – भारत संपर्क

0
पुतिन के शपथ लेते ही रूस की सरकार का इस्तीफा, नई टीम में कौन होगा? | Russian… – भारत संपर्क
पुतिन के शपथ लेते ही रूस की सरकार का इस्तीफा, नई टीम में कौन होगा?

रूस के पीएम और कैब‍िनेट (फाइल फोटो)Image Credit source: Sputnik / Dmitry Astakhov/AFP

व्लादिमिर पुतिन के राष्ट्रपति पद की पांचवीं बार शपथ लेते ही नियम के मुताबिक रूस की सरकार ने इस्तीफा दे दिया है. अब रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन के साथ पूरी कैबिनेट नई सरकार का गठन होने तक कार्यकारी तौर पर ही अपना काम करेगी. सरकार के इस्तीफे के साथ ही इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई है कि पुतिन नई टीम में कौन-कौन होगा. पुतिन किस पर भरोसा जताएंगे और किसे सरकार से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

सबसे ज्यादा चर्चा मिखाइल मिशुस्टिन को लेकर है. उन्हें 2020 में ही दिमित्री मेदवेदेव की जगह प्रधानमंत्री चुना गया था. शपथ ग्रहण से एक दिन पहले सोमवार को पुतिन ने पूरी कैबिनेट से मुलाकात कर उनके काम के लिए धन्यवाद दिया और उनकी उपलब्धियों को भी बताया था. राष्ट्रपति ने कहा था कि रूसी सरकार ने सभी क्षेत्रों में मनचाहे परिणाम हासिल किए हैं.

पहली बार अलग ढंग से चुनी जाएगी सरकार

रूस की नई 18 वीं कैबिनेट का गठन पहली बार अलग ढंग से किया जाएगा. दरअसल 2020 तक रूस के संविधान में था कि प्रधानमंत्री जिसे चाहे उसे कैबिनेट में शामिल कर सकता है. हालांकि 2020 में संविधान में संशोधन कर इसकी पावर संसद को दे दी गई थी. अब संसद की कार्यकारी शाखा द्वारा मंत्री का नाम सुझाया जाता है, जिस पर मुहर लगाने का काम संसद करती है. प्रधानमंत्री का चुनाव भी इसी तरीके से होता है, यदि संसद बार-बार पीएम के उम्मीदवारों को अस्वीकार करती है तो इस पूरी प्रक्रिया में कई दिनों का वक्त भी लग सकता है.

तेजी से होगा नई सरकार का गठन

माना जा रहा है कि नई सरकार का चयन तेजी से हो सकता है. हालांकि पीएम कौन चुना जाएगा इस पर क्रेमलिन की ओर से कोई संकेत नहीं दिया गया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के मुताबिक यह राष्ट्रपति के ऊपर है कि वह पीएम पद के लिए अपना पसंदीदा उम्मीदवार किसे चुनते हैं. इसके बाद संसद को उस नाम पर मुहर लगानी होगी. रूसी संसद के उच्च सदन की प्रमुख वेलेंटीना मतविनेको ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सांसदों के पास 15 मई तक प्रस्तावित कैबिनेट की पूरी सूची होगी.

ये भी बदल सकते हैं

कैबिनेट सदस्यों के अलावा रूस कई महत्वपूर्ण पद हैं, जिन पर दूसरी टीम बैठाई जा सकती है, हालांकि यह पूरी तरह पुतिन पर निर्भर करता है कि वह ऐसा चाहते हैं या नहीं. इनमें कई वरिष्ठ पद शामिल हैं, जैसे राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ, प्रेस सचिव, रूसी सुरक्षा परिषद के सचवि और रूसी संघीय जिलों के अधिकारी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिहाज से सही नहीं है नॉन स्टिक बर्तनों में खाना बनाना, जानें ICMR की खास…| जनभागीदारी से जिले में शुरु हुआ तालाबों का गहरीकरण अभियान,…- भारत संपर्क| Kuhl Inspira Pi Fan Review: BLDC टेक्नोलॉजी कम बिजली के खर्च में देगी चकाचक हवा,… – भारत संपर्क| Iran President Helicopter Crash: शक के घेरे में इजराइल, मगर घर का भेदी भी हो सकता है… – भारत संपर्क| MP: 20 लाख का घोटाला किया, पकड़े जाने के डर से कलेक्टर ऑफिस में लगवा दी आग;… – भारत संपर्क