बैंक ऑफ बड़ौदा से RBI की पाबंदी हटते ही रॉकेट बने शेयर, आपको…- भारत संपर्क

0
बैंक ऑफ बड़ौदा से RBI की पाबंदी हटते ही रॉकेट बने शेयर, आपको…- भारत संपर्क
बैंक ऑफ बड़ौदा से RBI की पाबंदी हटते ही रॉकेट बने शेयर, आपको ऐसे मिलेगा फायदा

आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा को काफी बड़ी राहत दी है.

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने करीब सात महीने बाद बॉब वर्ल्ड एप्लिकेशन के माध्यम से नए कस्टमर्स को जोड़ने की परमीशन दे दी है; इस फैसले के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खुलवाने से लेकर, क्रेडिट कार्ड और लोन अप्लाई करने के लिए बैंक या फिर बैंक पर वेबसाइट जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस सब चीजों के लिए कस्टमर्स बॉब वर्ल्ड ऐप के ​थ्रू अप्लाई कर सकेंगे. इस फैसले के बाद से गुरुवार को बैंक के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. ओवरऑल शेयर बाजार टूटने के बाद भी बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में करीब 3.50 फीसदी की तेजी देखी गई है.

आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आरबीआई की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए किस तरह का फैसला आया है. साथ ही बैंक के शेयर किस लेवल पर पहुंव गए हैं. आपको बता दें कि आरबीआई ने सरकारी लेंडर बैंक ऑफ बड़ौदा को उसके मोबाइल ऐप बॉब वर्ल्ड के जरिये नए कस्टमर जोड़ने से 10 अक्टूबर, 2023 को रोक दिया था. यह कदम सुपरविजन की चिंताओं देखने के बाद उठाया गया था.

बीओबी ने दी जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि हम सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने आठ मई, 2024 के अपने पत्र के माध्यम से बैंक को बॉब वर्ल्ड पर उपरोक्त उल्लिखित प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय से अवगत कराया है. बैंक अब लागू गाइडलाइंस और मौजूदा कानूनों या रेगुलेशंस के अनुरूप इस ऐप के जरिए ग्राहकों को जोड़ने के लिए स्वतंत्र है. बैंक ने कहा कि अब वह बॉब वर्ल्ड ऐप पर नए ग्राहकों को शामिल करना दोबारा शुरू कर देगा. इसके साथ ही उसने कहा कि वह रेगुलेटरी गाइडलाइन का पालन और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें

इन पर हुई थी कार्रवाई

पिछले सप्ताह आरबीआई ने ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिये कर्ज देने पर बजाज फाइनेंस पर भी प्रतिबंध हटा दिया था. इसके पहले रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. जिसके बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में काफी गिरावट भी देखने को मिली थी. हाल ही में खबर आई है कि कोटक बैंक अपने टेक पोर्शन को ठीक करने के लिए 400 इंप्लाई को हायर करनेद की योजना बना रहा है.

क्यों लगा था बैन

अक्टूबर 2023 में, RBI ने BoB के इस मोबाइल एप्लिकेशन में कस्टमर्स को जोड़ने के तरीके में कुछ सुपरवाइजरी खामियां देखी थी. जिसके बाद आरबीआई ने बैंक को तत्काल प्रभाव से ‘बॉब वर्ल्ड’ मोबाइल एप्लिकेशन पर अपने कस्टमर्स जोड़ने से रोक लगा दी थी. पिछले साल जुलाई में, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि बैंक के कुछ कर्मचारी बॉब वर्ल्ड पर कस्टमर्स की फर्जी ऑनबोर्डिंग में शामिल थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक के भोपाल जोनल ऑफिस के कुछ कर्मचारियों ने कुछ बैंक अकाउंट्स को अलग-अलग लोगों के मोबाइल नंबरों से जोड़ा और उन्हें मोबाइल ऐप पर रजिस्टर किया. इसका उद्देश्य बॉब वर्ल्ड की रजिस्ट्रेशन नंबर्स में इजाफा करना था. लेंडर ने सितंबर 2021 में अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप लॉन्च किया.

पड़ा ट्रांजेक्शन पर असर

इस पाबंदी के बाद से बैंक ऑफ बड़ौदा के डेली ट्रांजेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली थी. आंकड़ों को देखें तो सितंबर 2023 तिमाही (आरबीआई प्रतिबंध से पहले) तक, बॉब वर्ल्ड पर डेली ट्रांजेक्शन, वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों, 7.95 मिलियन थे, जो दिसंबर 2023 तक घटकर 7.19 मिलियन हो गए. इसका मतलब है कि इस दौरान तक कुल ट्रांजेक्शन में 0.76 मिलियन की कमी देखने को मिली है.

शेयरों में तेजी

इस फैसले के बाद गुरुवार को सुबह से ही बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कारोबारी सत्र के दौरान बैंक का शेयर 3.50 फीसदी की तक की तेजी देखने को मिल चुकी है. सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर बैंक का शेयर 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 266.90 रुपए पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान बैंक का शेयर 271.70 रुपए के साथ दिन के ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा है. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 262.70 रुपए पर क्लोज हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क