फिर से शेयर बाजार में होगा लंबा वीकेंड, बंद रहेगी ट्रेडिंग,…- भारत संपर्क

0
फिर से शेयर बाजार में होगा लंबा वीकेंड, बंद रहेगी ट्रेडिंग,…- भारत संपर्क
फिर से शेयर बाजार में होगा लंबा वीकेंड, बंद रहेगी ट्रेडिंग, जानें बैंकों का हाल

बैंक और शेयर बाजार

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए एक बार फिर से लंबा वीकेंड मिलने जा रहा है. होली के दिन भी तीन की बाजार में छुट्टी देखी गई थी. आइए जानते हैं कि अब कब और कितने दिन बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी और क्या बैंक में भी ताला लटका मिलेगा.

बता दें कि शुक्रवार, 29 मार्च को गुड फ्राइडे के चलते भारतीय स्टॉक, बॉन्ड और कमोडिटी बाजार बंद रहेंगे. स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स और बॉन्ड बाजारों में ट्रेडिंग सोमवार, 1 अप्रैल को फिर से शुरू होगी.

क्यों बंद होगा बाजार?

बीएसई की वेबसाइट bseindia.com के मुताबिक, नकदी, डेरिवेटिव और एसएलबी, सिक्योरिटी और बॉरोइंग सेगमेंट में कारोबार शुक्रवार को गुड फ्राइडे के चलते नहीं होगा. यही स्थिति मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) की भी होगी. वहां भी कारोबार में ताला लटका रहेगा. बता दें कि एमसीएक्स सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक और फिर शाम 5:00 बजे से 11:30/11:55 बजे तक कारोबार करता है.

ये भी पढ़ें

बैंकों का क्या है हाल?

गुड फ्राइडे के दिन त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. अन्य सभी राज्यों में गुड फ्राइडे के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई ने कहा कि सभी एजेंसी बैंकों को अपनी खास ब्रांचेज को 30 मार्च और 31 मार्च को सामान्य कामकाजी घंटों की तरह सरकारी लेनदेन के लिए खुला रखेंगे ताकि इस वित्तीय वर्ष से संबंधित ट्रांजैक्शन को आसानी से पूरा किया जा सके.

अप्रैल में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक

होली खत्म हो चुकी है. अब लोग अगले महीने की तैयारी शुरू कर देंगे. जिसमें कुछ काम बैंक से जुड़ा भी होगा. अगर आपका काम भी बैंक से जुड़ा अभी तक पेंडिंग है और आप उसे अप्रैल में पूरा करना चाहते हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि अप्रैल में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. बता दें कि अगले महीने यानि अप्रैल में काफी छुट्टियां आने वाली हैं. अप्रैल, 2024 में अलग-अलग जोन में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क