Tamil Nadu SSLC Result 2024 कल होगा घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक | Tamil Nadu…

0
Tamil Nadu SSLC Result 2024 कल होगा घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक | Tamil Nadu…
Tamil Nadu SSLC Result 2024 कल होगा घोषित, इन स्टेप्स में करें चेक

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित Image Credit source: getty images

Tamil Nadu SSLC Result 2024 (TNDGE) कल, 10 मई 2024 को SSLC के नतीजे घोषित करेगा. तमिलनाडु बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 10वीं के नतीजे सुबह साढ़े नौ बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic. पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. तमिलनाडु बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन 26 मार्च 2024 से 8 अप्रैल 2024 के बीच किया था. पिछले वर्ष नतीजे 19 मई को घोषित किए गए थे.

बता दें कि 10वीं में पास होने के लिए स्टूडेंट को हर विषय में 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे. वहीं एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को निदेशालय की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. कंपार्टमेंट परीक्षा जून में कराई जा सकती है. रिजल्ट घोषित होने के बाद तमिलनाडु बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा.

Tamil Nadu SSLC Result 2024 कैसे करें चेक?

  • आधिकारिक वेबसाइट Pareekshabhavan.kerala.gov.in पर जाएं.
  • जारी किए गए HSE Examination Results 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB भरें.
  • रिजल्ट आपकी स्कीन पर आ जाएगा.
  • इन वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Tamil Nadu SSLC परीक्षा 2024 में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in और dge.tn.gov.in पर अपने रोल नंबर पंजीकरण नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. वहीं एक या दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को निदेशालय की ओर से कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होने का मौका दिया जाएगा.

2023 में कितने प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए थे पास?

पिछले साल तमिलनाडु बोर्ड ने SSLC परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक आयोजित की थी. परीक्षा में लगभग 9 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 5 लाख लड़के परीक्षा में शामिल थे और 4,04,904 सफल रहे थे. वहीं 4 लाख 75 हजार के करीब लड़कियों ने परीक्षा दी थी और 4,30,710 पास हुई थीं. परीक्षा में कुल 91.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे. लड़कों और लड़कियों का पास प्रतिशत क्रमश: 88.16% और 94.66 दर्ज हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या 4 जून के बाद शेयर बाजार तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड, PM मोदी…- भारत संपर्क| ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे कहीं अपनी ही ‘कमजोरी’ तो नहीं? | iran president… – भारत संपर्क| सिंधिया परिवार की विलक्षण जोड़ी… माधव भी गए और अब माधवी भी | Scindia fami… – भारत संपर्क| ईरान के राष्ट्रपति की अचानक मौत से इजराइल और हमास की जंग पर क्या असर पड़ेगा? | iran… – भारत संपर्क| RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 जारी, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट |…