कई दिनों से लापता हैं तारक मेहता के ‘सोढ़ी’, 10 खातों में…- भारत संपर्क

0
कई दिनों से लापता हैं तारक मेहता के ‘सोढ़ी’, 10 खातों में…- भारत संपर्क
कई दिनों से लापता हैं तारक मेहता के 'सोढ़ी', 10 खातों में इतनी है संपत्ति

Tarak Mehta Sodhi Missing Photo

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह के लापता हुए कई दिन हो गए हैं. अभी तक उनके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभिनेता निगरानी होने के डर से 27 अलग-अलग ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे थे.

जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अभिनेता को निगरानी किए जाने का संदेह था, जिसके लिए वह अक्सर अपने ईमेल खाते को बदल-बदलकर यूज किया करता था. 51 वर्षीय अभिनेता को 22 अप्रैल की शाम यहां से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह दिल्ली स्थित अपने घर से निकले लेकिन डेस्टिनेशन तक नहीं पहुंचे. पालम में रहने वाले उनके पिता ने उनका कॉल नहीं लगने पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया. उसके बाद से ही उनकी तलाश जारी है.

पुलिस कर रही है तलाश

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को पालम पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बता दें कि भारत से बाहर ले जाने या गुप्त रूप से कैद करने के इरादे से अपहरण करने की स्थिति में धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया जाता है. पुलिस टीम ने मोबाइल फोन से लोकेशन का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है. अभिनेता के पास दो मोबाइल फोन थे, लेकिन जब वह आखिरी बार दिल्ली स्थित घर से निकले तो उन्होंने दिल्ली स्थित अपने घर पर एक मोबाइल छोड़ दिया था. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि उसने आखिरी कॉल अपने दोस्त को की थी, जो उसे मुंबई हवाईअड्डे पर रिसीव करने वाला था

ये भी पढ़ें

इतनी है सोढ़ी की संपत्ति

पुलिस टीमों ने उसके बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से वित्तीय लेनदेन को स्कैन किया है, वे दिखाते हैं कि लास्ट ट्रांजैक्शन 14,000 रुपये का था, जिसे उसने लापता होने वाले दिन अपने एक बैंक खाते से निकाल लिया था. उनके पास टोटल 10 अलग-अलग बैंक अकाउंट थे, जिसमें कितनी राशि जमा की गई थी, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोढ़ी की टोटल संपत्ति एक करोड़ रुपए के करीब है. वह टीवी शो के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी पैसा कमाते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क