मिडिल ईस्ट में कम हुआ तनाव, जानिये कितने कम हो गए सोने के…- भारत संपर्क

0
मिडिल ईस्ट में कम हुआ तनाव, जानिये कितने कम हो गए सोने के…- भारत संपर्क
मिडिल ईस्ट में कम हुआ तनाव, जानिये कितने कम हो गए सोने के भाव

देश के वायदा बाजार से लेकर और दिल्ली सर्राफा बाजार तक गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट आई है.

मिडिल ईस्ट में तनाव घटने के बीच कमजोर वैश्विक रुख होने के कारण देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गई. वहीं दूसरी ओर सोने के भाव में 450 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई. वहीं दूसरी ओर देश देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत में करीब 1600 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो मिडिल ईस्ट की टेंशन कम होने और डॉलर इंडेक्स में उछाल की वजह से गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. आदए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली सर्राफा बाजार और देश के वायदा बाजार एमसीएक्स पर गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं.

दिल्ली में गोल्ड हुआ सस्ता

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण दिल्ली में सोना 450 रुपए की गिरावट के साथ 73,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये लुढ़ककर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसका पिछला बंद भाव 86,600 रुपये प्रति किलोग्राम था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एलालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमत (24 कैरेट) 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. यह पिछले बंद भाव से 450 रुपये कम है.

इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,365 डॉलर प्रति औंस पर रहा जो पिछले बंद भाव से 26 डॉलर नीचे है. पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव कम होने के बाद सुरक्षित-संपत्ति की मांग कम होने से सोमवार को सोने का कारोबार कमजोर रुख के साथ शुरू हुआ. गांधी ने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के साथ-साथ वर्ष 2024 में फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने से कीमती धातु की कीमतों पर असर पड़ा. चांदी भी गिरावट के साथ 27.95 डॉलर प्रति औंस पर रही. पिछले सत्र में यह 28.66 डॉलर प्रति औंस पर रही थी.

ये भी पढ़ें

वायदा बाजार में बड़ी गिरावट

इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में गोल्ड की कीमत में शाम तक करीब 1600 रुपए तिक की गिरावट देखने को मिल चुकी है. देर शाम 7 बजकर 50 मिनट पर गोल्ड के दाम में 1486 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है और 71,320 रुपए पर कारोबार कर रहा है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 71,220 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पर पहुंच गया. वैसे आज गोल्ड की कीमत 72,127 रुपए पर ओपन हुआ है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 72,806 रुपए पर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापना को लेकर हुई सकारात्मक चर्चा — भारत संपर्क| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, उधर जूनियर NTR ने YRF को दिया एक और झटका! – भारत संपर्क| CPL 2025: 10 चौके-छक्के ठोक काइरन पोलार्ड ने शाहरूख खान की टीम को दिलाई दूस… – भारत संपर्क